भिवंडी में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या पहुँची एक दर्जन (12)

शहर 06 व ग्रामीण 06 कुल 12 कोरोना पॉजिटिव मरीज

भिवंडी।। भिवंडी शहर एवं ग्रामीण परिसर  मिलाकर कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या एक दर्जन (12) पहुँच गयी हैं. महामारी कोरोना ने भिवंडी को अपनी चपेट में लेना तेजी से शुरू कर दिया है. आज मानसरोवर रहिवासी काम्प्लेक्स में 51 वर्षीय व्यक्ति को कोरोना वायरस संक्रमित मरीज पाए जाने से लोगों में दहशत फैली हुई है.कोरोना संक्रमित मरीज को उपचार हेतु स्पेशल कोरोना अस्पताल स्वं इंदिरा गांधी उप जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया हैं भिवंडी शहर में अब तक कुल कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 6 हो गयी हैं.मनपा स्वास्थ्य कर्मियों की टीम ने परिवार से संबंधित 14 लोगों को सुरक्षा हेतु  मुंबई- नासिक मार्ग  राजनोली स्थित टाटा हाउसिंग सोसायटी के आमंत्रणा में क्वॉरेंटाइन सेंटर से रखा गया हैं तथा सभी का सेंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया हैं.मानसरोवर स्थित एक इमारत के ग्राउंड फ्लोर में रह रहे 51 वर्षीय व्यक्ति जो औरंगाबाद के कन्नड़ तालुका से भाई के पास डायलिसिस करवाने आया था. जिसके जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया.कोरोना पॉजिटिव पीड़ित परिवार के 10 सदस्यों 4 पड़ोसी को मिलाकर कुल 14 लोगों को आमंत्रणा स्थित क्वारन्टीन सेंटर में भेजा गया है.वही पर स्वं इंदिरा गांधी उप जिला अस्पताल में डायलिसिस की सुविधा नहीं होने के कारण उसे मुंबई के अस्पताल में रेफर कर दिया गया हैं.सूचना मिलते ही सहायक आयुक्त सुदाम जाधव, डाॅक्टर , भाजपा नगरसेवक श्याम अग्रवाल,पूर्व नगरसेवक संदेश पाटिल,स्वच्छता अधिकारी शंखे, स्वच्छता निरीक्षक रोहन पाटिल, गोम्स व डाक्टर थले टीम सहित तत्काल मौके पर पहुंच गए.आरोग्यकर्मियों की टीम नें उक्त दोनो इमारत को सेंनीटाइज कर सील कर दिया गया ।

 वही पर भिवंडी तालुका के कशेली ग्राम पंचायत निवासी व ठाणे महानगर पालिका के सफाई मुकादम के पद पर कार्यरत कर्मचारी कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी जिसके उपचार के ठाणे मनपा अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. इसके साथ ही उनके परिवार के पांच सदस्यों को कोरंटाइन करके राजनोली स्थित टाटा हाउसिंग सोसायटी के आमंत्रणा में कोरंटाइन करके रखा गया था जिसमें तीन लोगों का रिपोर्ट पॉजिटिव तथा दो लोगों का रिपोर्ट निगेटिव आया हैं. खारबाब प्राथमिक आरोग्य केन्द्र के वैद्यकीय अधिकारी डाॅ.डावकर ने बताया कि ठाणे मनपा कर्मचारी कोरोना संक्रमण की चपेट में हैं वही पर उनके परिवार के पास सदस्यों को कोरंटाइन करके रखा गया हैं तथा उनका भी सेंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था जिसमें कोरोना संक्रमित व्यक्ति की 91 वर्षीय माॅ, बहु व लड़की का रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं. इसके साथ ही मनपा कर्मचारी की पत्नी व बडा बेटा का रिपोर्ट निगेटिव आई हैं. भिवंडी ग्रामीण में अभी तक कुल 6 कोरोना पॉजिटिव मरीज की संख्या हो गयी हैं जिनका विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट