गौरव सिंह राठौर ने सैकड़ों जरूरतमंद परिवार के बीच खाद सामग्री का वितरण
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Apr 23, 2020
- 319 views
चकाई से टेक नारायण कुमार यादव की रिपोर्ट
जमुई ll झाझा प्रखंड अंतर्गत सती घाट के आसपास कई गांव में जाकर जैसे पहड़पुरा तेतरिया टेटिया खल्लासी मुहल्ला में नवयुवक संघ संयोजक गौरव सिंह राठौड़ ने सैकड़ों जरूरतमंद परिवार के बीच खाद सामग्री का वितरण किया।बताते चलें कि जब सा देश में लॉक टाउन लगाया गया तब से श्री राठौड़ के द्वारा निरंतर लोगों के बीच आज सवेरे एवं लंगर चलाया जा रहा है जिससे पूरे क्षेत्र में उनकी प्रशंसा हुआ चर्चा देखने को मिल रहा है श्री गौरव सिंह राठौड़ ने बताया की मानव सेवा हम सबके लिए सबसे बड़ी सौगात है और इसे हर कीमत पर हम लोग निभाते रहेंगे हमने अपने स्तर से क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर जाकर जरूरतमंद लोगों के बीच राहत सामग्री बांटा एवं बटवारा भी है इस कार्यक्रम में समाजसेवी जमीरउदिन अंसारी मनीउद्दीन अंसारी विकास पासवान सुमन कुमार फखरुद्दीन अंसारी मनीष राज रंजन कुमार हरिशंकर विशाल आदि अपनी भूमिका में उपस्थित थे।


रिपोर्टर