भिवंडी में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की आंकड़ा पहुँचा 15

भिवंडी।। भिवंडी शहर एवं ग्रामीण परिसर मिलाकर कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 15 तक पहुँच चुका हैं. वैश्विक महामारी कोरोना ने भिवंडी को अपनी चपेट में लेना तेजी से शुरू कर दिया है. शहर के मानसरोवर रहिवासी काम्प्लेक्स में 51 वर्षीय व्यक्ति कोरोना‌ पॉजिटिव मिलने से कुल मरीजों की संख्या 06 हो गयी हैं. वही पर आज शहर के घूंघट नगर में 62 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पाॅजिटिव पाया गया हैं. बता दें कि घूंघट नगर निवासी का इलाज नवीं मुंबई स्थित डी.वाय.पाटिल अस्पताल में चल रहा था जो अब धामणकर स्थित वाघमारे अस्पताल में उपचार हेतु एक माह से भर्ती हैं.उसके जांच के उपरांत कोरोना पॉजिटिव पाया गया. जिसके कारण उसके परिवार के तीन सदस्यों को कोरंटाइन कर सेंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया हैं. घूंघट नगर में वायरस संक्रमित मरीज पाए जाने से लोगों में दहशत फैला हुआ है बता दें कि सबसे पहले जैैैतूूूनपुरा ,बंगालपुरा में मुंब्रा के जमात से लौटा 62 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया था.उसके बाद बेतालपाडा, व अवचित पाडा में माले गाँव व मुंबई से आये व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पायी गयी थी.जिसके कारण दोनों के परिवार के सदस्यों को राजनोली स्थित टाटा आमंत्रणा में कोरंटाइन कर के रखा गया हैं जिनका सेंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया हैं अभी तक आई जांच रिपोर्ट के अनुसार बेताल पाडा संक्रमित व्यक्ति की औरत व पुत्री कोरोना पॉजिटिव पायी गयी हैं.भिवंडी शहर में जैैतूनपुुुुरा बंगालपुरा में 01, बेताल पाडा 03, उचित पाडा 01, मानसरोवर 01,घूंघट नगर 01 कुल 07 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाऐ गये हैं.भिवंडी मनपा प्रशासन कोरोना पॉजिटिव मरीजों का परिसर पूर्ण रूप से सील कर जंतु नाशक दवाईयां का छिड़काव करवा रही हैं.वही पर कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों के परिजनो को राजनोली स्थित टाटा आमंत्रणा में कोरंटाइन कर के रखा गया हैं.

            भिवंडी ग्रामीण परिसर में अब तक कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 08 तक पहुँच चुकी हैं. जिसमें सबसे पहले कोरोना  पॉजिटिव मरीज 65 वर्षीय महिला पडघा बोरीवली गाँव में संक्रमित पाई गयी थी.उसके बाद कोन गांव परिसर में रहने वाले तथा मुंब्रा पुलिस स्टेशन में कार्यरत पुलिस कर्मचारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। तथा कशेली गांव निवासी ठाणे मनपा के स्वच्छता विभाग में कार्यरत कर्मचारी भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था.उसके परिवार के पांच सदस्यों को टाटा स्थित आमंत्रणा में कोरंटाईन करके रखा गया था जिसमें कोरोना संक्रमित व्यक्ति की 91 वर्षीय माँ, बहु व लड़की का रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं. इसके साथ ही मनपा कर्मचारी की पत्नी व बडा बेटा का रिपोर्ट निगेटिव आई हैं. इस प्रकार भिवंडी ग्रामीण परिसर में पडघा बोरीवली 01, कशेली 04, कोन गांव 02 कुल 07 मरीजों का रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाया गया हैं वही पर अंजूर फाटा स्थित एक 65 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव पायी गयी हैं जिसके कारण भिवंडी ग्रामीण में परिसर में कुछ संख्या 08 पर पहुँच चुकी हैं इस प्रकार भिवंडी तालुका में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 15 पर पहुँच चुकी हैं. 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट