
सुल्तानपुर में नए पुलिस कप्तान
- Hindi Samaachar
- Aug 04, 2018
- 366 views
सुल्तानपुर : जिले के विख्यात होटल अवंतिका के मैनेजर आलोक आर्या की हत्या के बाद सुल्तानपुर के एसपीअमित वर्मा को एसपी पद से हटाकर एसपी लाजिस्टिक बनाया गया।और अनुराग वत्स को सुल्तानपुर का नया एसपी बनाया गया।एसपी अनुराग वत्स नेआज अपना कार्यभार ग्रहण किया।और उन्होंने जिले के सभी थानाध्यक्षों को बुलाकर एक बैठक किया इस बैठक में एसपी ने थानाध्यक्षों को सही कार्य करने के लिए निर्देशित किया।और मैनेजर की हत्या को लेकर के पुलिस टीम गठित किया।और उन्होंने कहा कि शेष अपराधी जल्द ही पकड़े जाएंगे।उन्होंने बैठक में जिले को एक आदर्श जिला बनाने का संकल्प लियाऔर कहा कि इस जिले में हो रहे अपराध को लेकर हम सभी को कठिन परिश्रम करना पड़ेगा।
रिपोर्टर