जिलाधिकारी की प्रेरणा से समाजसेवी ने गौशाला में दान किया 25 कुंटल भूसा

मानिकपुर, चित्रकूट ।। मानिकपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत सकरौंहा मे बने स्थाई गौशाला में अन्ना जानवरों के भोजन हेतु नवाब गंज प्रयागराज निवासी, वर्तमान में गांधी नगर मानिकपुर मे रह रहे संदीप पाण्डेय पुत्र हरिहर पाण्डेय व आशा देवी पत्नी प्रेमचंद्र तिवारी ने 25 कुन्तल भूसा का दान किया है।सकरौंहा गांव के ग्राम प्रधान व सचिव ने लिखित रूप से भूसा प्राप्त कर दानकर्ताओं का आभार व्यक्त किया है। संदीप पाण्डेय ने बताया कि वह जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय की कार्य करने की शैली से प्रभावित हैं और जिलाधिकारी ने जिले के किसानों से अपील की थी कि किसान गांव की गौशालाओं के लिए भूसा का दान करें, जिलाधिकारी की अपील व प्रेरणा से ही उन्होंने ग्राम पंचायत सकरौंहा मे बनी गौशाला में25 कुन्तल भूसा का दान किया है। ग्राम पंचायत सकरौंहा के लोगों ने समाजसेवी संदीप पाण्डेय के इस कार्य की सराहना की है। जिले के अन्य किसान व समाजसेवी भी गौशालाओं के लिए भूसा दान कर इस मुहिम का सहयोग कर सकते हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट