
21 किलो गांजा के साथ दो गिरफ्तार
- Hindi Samaachar
- Aug 04, 2018
- 482 views
गाजियाबाद। कविनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो गांजा तस्करी को गिरफ्तार किया है। युवक कार की सीट के पीछे गांजा छिपाकर ले जा रहे थे।वाहन चेक करते समय आरोपियों को पकड़ा गया।
सीओ द्वितीय आतिश कुमार सह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित बम्हैटा निवासी सुनील और विजयनगर निवासी सतेंद्र उर्फ टीटू हैं, जो लंबे समय से गांजा की तस्करी कर रहे हैं। सूचना के आधार पर एनडीआरएफ रोड पर पुलिस की टीम को चेकिंग के लिए लगाया गया था। देर रात स्विफ्ट डिजायर गाड़ी को चेकिंग के लिए रोका गया। तलाशी में पुलिस को गाड़ी से कुछ नहीं मिला। पिछली सीट के फटे हुए हिस्से को चेक किया तो वहां ताला लगा हुआ था। इसे खुलवाया तो पुलिसकर्मी हैरान रह गए। आरोपितों ने पिछली सीट में बदलाव कर डिक्की व सीट के बीच जगह बना ली थी। इसी स्थान पर आरोपित गांजा छिपाकर तस्करी करते थे। कविनगर थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपित वाहन चोरी भी करते हैं। पुलिस ने पूछताछ के आधार पर इनसे कविनगर थाना इलाके से ही चोरी की गई स्कूटी भी बरामद की है। टीटू विजयनगर से शराब तस्करी के आरोप में जेल जा चुका है।
रिपोर्टर