
भिवंडी में कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की संख्या पहुँचा 23
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Apr 29, 2020
- 1117 views
भिवंडी ।। भिवंडी शहर एवं ग्रामीण परिसर मिलाकर कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 23 तक पहुँच चुका हैं. वैश्विक महामारी कोरोना ने भिवंडी को अपनी चपेट में लेना तेजी से शुरू कर दिया है ।
बतादें कि मुंबई के आर्थर रोड से 20 मार्च को भिवंडी के कामतघर स्थित भाग्यनगर में आई एक महिला की जांच रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है जिसे इलाज के लिए शहर में स्थित कोरोना आईजीएम उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.इस महिला मरीज के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद भिवंडी शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है और 10 मरीज ग्रामीण मिलाकर कुल संख्या 23 तक पहुंच गई है.
मनपा सूत्रों के अनुसार, मुंबई के आर्थर रोड से भिवंडी शहर के कामतघर स्थित भाग्य नगर में 20 मार्च को एक महिला आई थी, जिसकी जानकारी स्थानीय नागरिकों ने मनपा प्रशासन को दी. मनपा प्रशासन तुरंत हरकत में आया और उस महिला को कोरेन्टीन में भेज दिया गया था.कोरेन्टीन में रह रही महिला की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिसे इलाज के लिए कोरोना हॉस्पिटल स्वर्गीय इंदिरा गांधी मेमोरियल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.कोरोना संक्रमित महिला के घर के 4 सदस्यों को आमंत्रणा स्थित क्वारन्टीन सेंटर में भेजा गया है. इस तरह भिवंडी शहर में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजो की संख्या बढ़कर 13 हो गई है जिसमें जैैतूनपुुुुरा बंगालपुरा में 01, बेताल पाडा 04, मानसरोवर 01,घूंघट नगर 02, तांडेल मोहल्ला 03, मुमताज नगर 01, कामतघर भाग्य नगर 01कुल 13 का समावेश हैं ।
भिवंडी ग्रामीण परिसर में पडघा बोरीवली 01, कशेली 05, कोन गांव 02, चरणी पाडा रहनाल 02 कुल 10 कोरोना वायरस पाॅजिटिव मरीजों का आंकड़ा हैं अब भिवंडी में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 23 पर पहुँच चुका हैं ।
रिपोर्टर