तालाबंदी होने के कारण घर में ही की शादी

भिवंडी।। कोरोना वायरस का दुष्प्रभाव प्रतिदिन बढ़ रहा है.सरकार ने 3 मई तक देश को तालाबंद किया हुआ हैं. किन्तु वायरस के प्रभाव के प्रसार देखते हुए आगे भी तालाबंदी रह सकती हैं. देश तालाबंदी से कब मुक्त होगा इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता हैं. 
   
इसको देखते हुए भिवंडी ग्रामीण परिसर के पडघा, बालाजीनगर के निवासी नयन नक्शा भोईर अपने घर में माता- पिता के मौजूदगी में सामाजिक दूरियाँ के सभी नियमों का पालन करते हुए घर में शादी कि सारी रस्में निभाई.
       
इस संकटकाल में सरकार ने धारा 144 लगा रखी हुई हैं जिसमें 05 से ज्यादा व्यक्ति एक साथ इकठ्ठा नहीं हो सकते है. जिसे देखते हुए उच्च शिक्षा प्राप्त किये नयन भोईर पेशे से एक इंजीनियर हैं तथा उनकी भावी पत्नी प्राची एक कंप्यूटर प्रोफेसर हैं.चूंकि दोनों उच्च शिक्षित हैं. इसलिए स्थिति की गंभीरता से ध्यान में रखते हुए सिर्फ अपने माता - पिता के समक्ष ही शादी कर नव जीवन में प्रवेश किया.
       
वही दोनों नव दंपति ने शादी में बचे पैसे से मुंबई - नासिक महामार्ग पर बेघर लोगों के लिए मदद करते हुए खाद्य सामग्री के साथ अनाज का भी वितरित किया तथा इस समय भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया.इस सामाजिक कार्य से भॊईर परिवार की चारों तरफ चर्चा हो रही हैं इसके साथ ही उन लोगों के चेहरे पर एक तमाचा है जो लाखों रुपये बर्बाद कर शादी करते हैं नवविवाहित से समाज के लिए आगे भी कुछ करने की उम्मीद देखी जा रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट