भिवंडी का शासन प्रशासन फेल ? पैदल ही मजदूरों का जत्था रवाना
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 08, 2020
- 980 views
मजदूरों ने कहा-घर नहीं गए तो जिंदा नहीं रह पाएंगे
भिवंडी।। कपड़ा उद्योग की सबसे बड़ी महानगरी भिवंडी में मजदूरों का पलायन बदस्तूर जारी हैं.शासन प्रशासन इन्हें रोकने में पूरी तरह असमर्थ साबित हुआ हैं.लाॅक डाउन का तीसरा चरण लगते हुए मजदूरों के सामने पैदल ही गाँव जाने के आलावा दूसरा कोई विकल्प शेष बचा नहीं हैं.जिसके कारण गुरुवार पूरे दिन व रात मजदूरों को मुंबई-नासिक हाईवे पर सैंकड़ों मजदूर पैदल अपने घरों के लिए आगे बढ़ते हुए नजर आए.मजदूरों का कहना है कि उनकी सारी जमा-पूंजी खत्म हो गई है और शहर में कमाई के सभी अवसर समाप्त हो चुके हैं अगर वे अपने घर नहीं जाएंगे तो वे यहां जीवित नहीं रह पाएंगे.सरकार द्वारा स्पेशल ट्रेनों और बसों के शुरू होने के बावजूद प्रवासी मजदूरों का पलायन रुकने का नाम नहीं ले रहा है.43 दिनों के इस लॉकडाउन में इनके रोजगार छिन चुके हैं.कुछ मजदूरों ने कहा कि हमारे पास राशन खरीदने के लिए पैसा नहीं है.इस लॉकडाउन के दौरान हम कैसे बचेंगे ? हमारे पास अपने मूल गाँव जाने के अलावा कोई विकल्प नहीं है,जहां हम अपने परिवारों के साथ रह सकते हैं तथा कुछ समय के लिए जीवित रह सकते हैं.
रिपोर्टर