
बाल्या मामा द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के गरीब जरुरत मंद मजदूरों को राशन वितरण
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 08, 2020
- 534 views
भिवंडी।। कोरोना वायरस के वैश्विक महामारी के कारण देश के प्रधानमंत्री व महाराष्ट्र राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आदेशानुसार देश में तालाबंदी चल रही है. जिसके कारण रोजगार, कंपनियाँ ,गोदाम ठप्प पड़े हुए हैं. यातायात के सभी साधन बंद हैं. जिससे रोज कमाने खाने वाले मजदूर व गरीब भुखमरी के कगार पर खड़े है.
इस संकटकालीन समय में मजदूरों को सहारा देने के लिए ठाणे जिला परिषद सदस्य प्रकाश तेलीवरे के प्रयास से गुंदवली गाँव के उद्योगपति व ठाणे जिला परिषद के बांधकाम व आरोग्य समिति के पूर्व सभापति सुरेश म्हात्रे ( बाल्या मामा ) द्वारा राशन व अन्य सामग्री का वितरण पालिवली ,लाखिवली , नंदा ,चिंबीपाडा ,अंबराई ,खडकी , कांबा आदि गांवों में किया गया. जिससे इन ग्रामीण भागों के गरीब मजदूरों में आशा की किरण व खुशियाँ दिखायी दी है.
रिपोर्टर