
सड़क दुर्घटना में 2 की मौत, एक घायल
- Hindi Samaachar
- Aug 08, 2018
- 374 views
लम्भुआ, सुल्तानपुर पिता को रामेश्वरम दर्शन के लिए लखनऊ एयरपोर्ट छोड़कर घर वापस आ रहे कपड़ा व्यवसायी दीपक बरनवाल सहित दो लोगों की सड़क हादसे में घटना स्थल पर ही मौत हो गई। ड्राइवर गम्भीर रूप से घायल हो गया। दीपक बरनवाल अपने पिता गोपी श्याम बरनवाल को अपनी निजी स्कॉर्पियो से लखनऊ एयरपोर्ट छोड़कर घर वापस आ रहे थे कि रास्ते में ही उनकी स्कॉर्पियो का मुंशीगज,अमेठी में अचानक संतुलन खोने के कारण एक पुलिया से टकरा गई जिससे गाड़ी सवार दीपक बरनवाल व उनके मित्र दुर्गेश कुमार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। दीपक गोपी श्याम का इकलौता बेटा था। दीपक का एक बेटा 10 वर्ष व एक बेटी 4 वर्ष की है। घटना की खबर सुनते ही परिवार में मातम सा छा गया। लाश को पुलिस द्वारा कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अमेठी भेज दिया गया है।
रिपोर्टर