
भिवंडी में तेजी के साथ फैल सकता हैं कोरोना ? शासन प्रशासन की घोर लापरवाही
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 09, 2020
- 635 views
भिवंडी।। कपड़ा उद्योग की नगरी भिवंडी में तेजी के साथ कोरोना वायरस फैल सकता हैं ? जो अन्य शहरों से पलायन कर शहर में प्रवेश करने वाले मजदूर कारण बन सकते हैं ! मुंबई ,पुणे ,नवीं मुंबई, कल्याण , ठाणे, वसई - विरार आदि शहरों से मजदूर पलायन कर भिवंडी में अपने सगे संबंधियों के यहाँ आकर ट्रक ,टेंम्पो के माध्यम से गांव की तरफ जाने की जुगाड़ में लगे हैं.इसके साथ ही मुंबई नासिक महामार्ग से लाखों मजदूर लाॅक डाउन 03 में पलायन कर रहे है.इन मजदूरों की मदद के लिए अनेक स्वयं सेवी सामाजिक संस्थाऐ बढ़ चढ़ हिस्सा ले रही हैं किन्तु कुछ सामाजिक संस्थाओं द्वारा सोसल डिस्टेंसिंग व कोरोना से बचने के उपाय योजना नियमों का धज्जियां उड़ाते देखे जा सकते है. जिसके कारण शहर में तेजी के साथ कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की संख्या में बढोत्तरी से इनकार नहीं किया जा सकता हैं ।
सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की जरुरत :
भिवंडी पुलिस ने 16 जगहों पर नाकाबंदी कर बाहर से आने वाले के लिए प्रवेश द्वार को बंद कर रखा हैं.किन्तु अब इन्ही प्रवेश द्वार से अन्य शहरों के मजदूरों का जत्था - जत्था शहर में प्रवेश कर रहा हैं जो अति कोरोना संक्रमित शहरों आते हैं जिसके कारण शहर में अब तेजी के साथ कोरोना फैल सकता हैं.कोन गाँव ,साई बाबा ,कशेली , माणकोणी,नदीनाका,अंजूर फाटा आदि नाकाबंदी के जगहों से शहर में प्रवेश करने वाले मजदूरों का जत्था देखा जा सकता हैं.इन मजदूरों को शहर के बाहर रोकने की जरुरत हैं.निरंतर प्रवेश करने वाले मजदूरों के कारण शहर को कोरोना पाॅजिटिव मरीजों का हार्ट स्पॉट बनने से रोका नहीं जा सकता हैं ।
जंतु नाशक दवाईयां की छिड़काव में तेजी की जरुरत:
भिवंडी मनपा प्रशासन सड़कों, गल्लियों में जंतु नाशक दवाईयां की छिड़काव में तेजी करने की जरुरत हैं.लाॅक डाउन 03 लगते ही शहर में भारी संख्या में अन्य शहरों से मजदूर पलायन कर यहाँ से अपने अपने संगे संबंधियों के यहाँ आकर टेम्पों, ट्रक के माध्यम से गांव के लिए पलायन कर रहे हैं जिसके कारण शहर में कोरोना अब तेजी से फैल सकता हैं.सड़कों गल्लियों में अब तेजी के साथ जंतु नाशक दवाईयां की छिड़काव करने की जरुरत हैं नहीं शहर को कोरोना हार्ट स्पाॅट बनने में देरी नहीं लगेगी।
अन्य शहरों के मजदूरों को शहर से बाहर रोकने की जरुरत:
लाॅक डाउन 03 में शहर में प्रवेश करने वाले मजदूरों को शहर के बाहर ही रोकने की जरुरत हैं. शासन प्रशासन,शहर में प्रवेश करने वाले मजदूरों को शहर के बाहर से ही गांव भेजने की व्यवस्था करनी चाहिए.नही तो भिवंडी शहर, मुंबई की धारावी बनने से रोका नहीं जा सकता हैं ।
अभी तक 35 कोरोना पाॅजिटिव मरीज :
भिवंडी शहर तथा ग्रामीण परिसर में अभी तक कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की संख्या 35 हैं जो शहरी भाग 21 तथा ग्रामीण भाग से 14 मरीजों का समावेश हैं.जिसमें 04 कोरोना पाॅजिटिव मरीज वायरस को मात देकर वापस घर लौट चुके हैं.बाकी 31 लोगो का उपचार विभिन्न कोविड -19 अस्पतालों में चल रहा हैं इसके साथ ही राजनोली स्थित टाटा आमंत्रणा में 356 लोगो को कोरंटाइन कर रखा गया हैं तथा 55 लोगो को होम कोरंटाईन किया गया हैं ।
रिपोर्टर