शराब खरीददारी करने के लिए भी आधार कार्ड जरूरी ? शराब ठेकों पर उमड़ रही भारी भीड़

भिवंडी।। भिवंडी ग्रामीण परिसर में वाइन शाॅप ( अग्रेजी शराब ठेका) के दुकानें पर शराब की खरीददारी करने के लिए ग्राहकों द्वारा जमकर भीड़ एकत्रित कर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाया जा रहा हैं. इस भीड़ को काबू करने के लिए भिवंडी पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ रहा हैं.
     
गौरतलब हो कि भिवंडी ग्रामीण परिसर में खुली वाईन शाप के दुकानों पर भिवंडी, कल्याण, ठाणे,वसई आदि शहरों से भारी संख्या में शराब खरीददारी करने के लिए ग्राहक आ रहे हैं.जिसके कारण शराब बिक्री करने वाले दुकानदार भी हैरान हैं.अधिकांश शराब विक्रेता दुकानदारों द्वारा फैसला लिया गया हैं कि आधार कार्ड धारक के सिवाय किसी भी ग्राहक को शराब नहीं मिलेगी. इस प्रकार का निर्णय लिया गया हैं.इस निर्णय के कारण शहर के बाहर से आयें अनेक ग्राहकों को शराब खरीददारी से वंचित रहना पड़ा.वही पर अनेक महिला पुरुष ग्राहक आधार कार्ड लेकर दुकानों के सामने सुबह से ही लाईन लगाकर खड़े नजर आऐ.भीड़ इतनी ज्यादा हो गयी कि पुलिस को हलका बल प्रयोग करना पड़ रहा हैं ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट