भिवंडी से 6 प्रवासी विशेष ट्रेनों को चलाने की फौरन मिले मंजूरी

रेल मंत्री पियूष गोयल से कांग्रेस महासचिव मु.तारिक फारुकी की मांग.

भिवंडी ।। वैश्विक महामारी से हुए लॉकडाउन की वजह से गरीब मजदूरों के समक्ष भुखमरी के हालात पैदा हो गए हैं.रोजगार बंद होने से परेशान हजारों प्रवासी मजदूर पैदल, ट्रक, टेंपो से पीड़ादायक यात्रा कर मुलुक पलायन कर रहे हैं. गरीब प्रवासी मजदूरों की वेदना से व्यथित प्रदेश कांग्रेस महासचिव,महाराष्ट्र लघु उद्योग विकास महामंडल पूर्व चेयरमैन मु.तारिक फारुकी ने रेल मंत्री पीयूष गोयल, नोडल अधिकारी ठाणे जिलाधिकारी राजेश नार्वेकर से प्रवासी मजदूरों की सकुशल यात्रा सुविधा हेतु भिवंडी रोड रेल स्टेशन से 6 विशेष ट्रेनें चलाए जाने की मांग की है.

गौरतलब हो कि, 22 मार्च से वैश्विक महामारी कोरोना के कारण हुए लाकडाउन से पावरलूम उद्योग जगत में पूर्णतया ताला लग चुका है.रोजगार बंद होने से लाखों प्रवासी गरीब मजदूरों के समक्ष आर्थिक सहित रोजी रोटी का गंभीर संकट खड़ा हो गया है.वैश्विक आपदा संकट की कठिन घड़ी में गरीब प्रवासी मेहनतकश मजदूर खाने हेतु दूसरों के रहमोकरम पर आश्रित होने के बावजूद पेट की भूख मिट नहीं रही है.मुंबई,कल्याण,ठाणे, भिवंडी आदि शहरों में महामारी के निरंतर बढ़ते प्रकोप से लाकडाउन जल्द खुलना असंभव समझकर बेहद निराश होकर हजारों की तादाद में प्रवासी मजदूरों नें भिवंडी से पलायन करना तेजी से शुरू कर दिया है.

कांग्रेस महासचिव नें की 6 ट्रेनों की डिमांड..

महाराष्ट्र लघु उद्योग विकास महामंडल पूर्व चेयरमैन,प्रदेश कांग्रेस महासचिव मु.तारिक फारूकी नें रेल मंत्री पीयूष गोयल को लिखे पत्र में बताया है कि, केंद्र सरकार नें प्रवासी मजदूरों के ट्रेन किराए में 85% राशि प्रदान किये जाने का वायदा किया है शेष 15% राशि जो राज्य सरकार का हिस्सा है उक्त राशि को वे रेल मंत्रालय को भुगतान करने को तैयार हैं. भिवंडी से उत्तर प्रदेश, बिहार, कर्नाटक, राजस्थान आदि प्रदेशों के लिए 6 विशेष ट्रेनें 14 से 16 तारीख के मध्य मुहैया कराई जाएं जिससे प्रवासी मजदूरों को सरकारी औपचारिकता पूरी कर सुगमता से मुलुक पहुंचाया जा सके.

6 प्रवासी ट्रेनों की डिमांड.

महाराष्ट्र लघु उद्योग विकास महामंडल पूर्व चेयरमैन एवम कांग्रेस महासचिव मु.तारिक फारुकी ने केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल से भिवंडी रोड रेलवे स्टेशन से 6 प्रवासी स्पेशल ट्रेनें चलाए जाने की डिमांड की है. प्रवासी स्पेशल ट्रेनों में 2 भिवंडी से प्रयागराज (इलाहाबाद), 1भिवंडी से गोरखपुर/आजमगढ़,1 बिहार/झारखंड व 1ट्रेन बेंगलुरु/ गुलबर्गा सहित 1 ट्रेन राजस्थान हेतु शामिल हैं.

ट्रेन मंजूरी अबिलम्ब हो.. 

काग्रेस महासचिव एवम महाराष्ट्र लघु उद्योग विकास महामंडल पूर्व चेयरमैन मु.तारिक फारुकी के अनुसार, भिवंडी पावरलूम नगरी से हजारों की तादाद में प्रवासी गरीब मजदूर परिवार संग पैदल, ट्रक, टेंपो आदि साधनों से पलायन कर चुके हैं.प्रवासी गरीब मजदूरों को मार्ग में भारी कठिनाई व सड़क हादसे भी झेलने पड़े हैं जिसमे कई गरीब मजदूरों को जान भी गंवानी पड़ी है. कांग्रेस महासचिव फारूकी ने कहा कि,प्रवासी गरीब मजदूरों की मुलुक यात्रा सुबिधा की खातिर केंद्र सरकार को मानवीयता दिखाते हुए भिवंडी से 6 ट्रेनों की मंजूरी सहित ट्रेन किराया हेतु घोषित 85 प्रतिशत अनुदानित राशि फौरन मुहैया कराना चाहिए.केंद्र सरकार की मंजूरी मिलते ही राज्य सरकार के हिस्से की 15% राशि रेल मंत्रालय को फौरन सौंपी जाएगी.

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट