पुलिस बस को टक्कर मारना पड़ा महंगा। कार चालक सहित 15 दुकानदारों के खिलाफ मामला दर्ज

भिवंडी।। मानकोली नाका के ब्रिज के नीचे से बदलापुर जा रही सरकारी पुलिस टाटा बस क्रमांक MH - 04 , JB 7417 को मुंबई के तरफ से आ रही तथा नासिक के तरफ जा रही एक हयुडई आय 10 कार क्रमांक MH-02, DQ 0719 के चालक प्रमोद केशव प्रसाद पांडे ने टक्कर मार दिया.  मिली जानकारी के अनुसार दीपक केशव प्रसाद पांडे तेज गति से अपनी कार चलाने के कारण मानकोनी ब्रिज के नीचे अपनी कार का संतुलन खो बैठा, जिसके कारण पुलिस टाटा बस के पीछे भाग में जोर से टक्कर मार दी.इस टक्कर में सरकारी पुलिस बस तथा कार दोनों को नुक्सान पहुंचा है.सरकारी बस चालक पुलिस कांस्टेबल प्रसाद विजय एरड़े ने नारपोली पुलिस स्टेशन में कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया.नारपोली पुलिस ने IPC कलम 279 सहित मो.वा.कायदा कलम 184 प्रमाणे मामला दर्ज कर लिया है.जिसकी जांच पु.ना.संदीप शिंदे कर रहे हैं।
---------------------------------------
मेघधरा मार्केट में खुली 12 दुकान, मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज : 
पूरा देश कोरोना नामक वैश्विक महामारी से परेशान है.जिसके कारण पंत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश को लाॅक डाउन कर रखा है.वही पर दुकाने, कारखाने, कंपनियां, गोदामें तथा यातायात के सभी सन- साधन इस लाॅक डाउन के दरम्यान ठप्प पड़े हुए हैं.तथा सरकार ने देश में राष्ट्रीय आपत्ति व्यवस्थापन कायदा व साथीरोग कायदा लागू कर रखा है.किन्तु कुछ लोग कायदा का उल्लंघन कर अपना व्यवसाय तथा दुकानें खुली रखी हुई हैं.जिसके कारण जिला अधिकारी ठाणे तथा पुलिस आयुक्त ठाणे द्वारा जारी किये गये दिशानिर्देश का उल्लंघन हो रहा हैं।भिवंडी शहर के अंजूर फाटा स्थित मेघधारा मार्केट उक्त कायदा का उल्लंघन कर लगभग 12 दुकानदारों ने अपनी- अपनी दुकान खुली रखी हुई थी जिसके कारण इन दुकानों पर भीड़ जमा हो रही थी.राउड पर गये नारपोली पुलिस के पो.ना.सचिन संपत राजणे के शिकायत पर सुभाष धरमराज जैन(48),रमेश रामदास वर्मा (२९),राजेश धनजी मालदे (50) जतीन अमृत लाल शहा (30),भंवर लाल चोपरा (42), हतिक नाथाभाई (20), जितेन्द्र चंद्रकांत पटेल (२०). किशोर गुलाब चंद्र शहा (48), मयुर गिरीश शहा (३०), अभिषेक रामकिशोर विश्वकर्मा (24), प्रवीण प्रेमचंद शहा (51) ,इस्तियाक इजाहा बेग (38) ऐसे 12 लोगो के खिलाफ IPC के कलम १८८,२६९ सहित राष्ट्रीय आपत्ति व्यवस्थापन अधिनियम 2005 के कलम 51 ब प्रमाणे नारपोली पुलिस स्टेशन ने मामला दर्ज किया हैं जिसकी जांच पुलिस हवलदार खंदारे कर रहे है
ग्रामीण परिसर के तीन दुकानदारों के खिलाफ मामला दर्ज इसी प्रकार दापोडा रोड़ के अमिता कॉम्प्लेक्स में जैनम इंटर प्राइजेस के गाला नंबर 05 के मालक जैनम जसानी 27अपना व्यवसाय को खुला रखा था.इसके साथ इसी परिसर में न्यु फ्रेडस इलेक्ट्रिक वर्क्स के मालक शकील जमीलखान 38ने अपनी दुकान खुली रखी हुई थी. वही पर अंजूर फाटा रोड़ स्थित ग्लोबल वेयर हाउस में अपना गाला जाफर भाई ताड़पत्ती वाला ने  अपनी दुकान खुला हुआ था.दुकान में जुबैर जाफर हुसैन सय्यद ताडपत्ती का व्यवसाय कर रहा था.राउड पर गये पुलिस नाईक निलेश भगवान बोरसे के शिकायत पर नारपोली पुलिस ने तीनों दुकानदारों के खिलाफ IPC के कलम 188,269 सहित राष्ट्रीय आपत्ति व्यवस्थापन अधिनियम 2005 के कलम 51(ब) प्रमाणे मामला दर्ज किया हैं.जिसकी जांच पुलिस हवलदार भोसले कर रहे है.

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट