भिवंडी रोड़ रेल्वे स्टेशन से पांचवीं विशेष श्रमिक ट्रेन

भिवंडी।। कोरोना नामक वैश्विक महामारी के कारण देश लाॅक डाउन हैं.लाॅक डाउन के कारण पूरे देश में दिहाडी मजदूर फंसे पड़े हुए हैं इन मजदूरों को अपने गांव तक पहुंचाने के लिए सरकार विशेष ट्रेन चला रही हैं.इसी क्रम में भिवंडी रोड़ रेल्वे स्टेशन से आज पांचवी विशेष ट्रेन बिहार,मधुबनी जिले के लिए रवाना किया गया. जिसमें 1450 प्रवासी सफर कर रहे हैं.यह विशेष श्रमिक ट्रेन आज भिवंडी रोड़ रेल्वे स्टेशन से शाम 6:15 रवाना हुई हैं.1450 प्रवासियों का ट्रेन किराया राज्य सरकार ने दिया हैं.इस प्रकार की जानकारी भिवंडी प्रांत अधिकारी डाॅ.मोहन नलंदकर ने दिया हैं.
     
इसके पुर्व भी इसी स्टेशन से गोरखपुर, जयपुर, पटना , मधुबनी जिले के लिए विशेष ट्रेन रवाना किया जा चुका हैं.आज विशेष श्रमिक ट्रेन के रवाना के समय भिवंडी प्रांत अधिकारी मोहन नलंदकर ,भिवंडी पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिदें, तहसीलदार शशिकांत गायकवाड़ सहित भारी संख्या में पुलिस बल,मनपा व महसूल विभाग के अधिकारियों ने जा रहे प्रवासी को ताली बजाकर विदाई किया.वही पर भैरव सेवा समिती के अनिल जैन व अखिल भारत गुजराती समाज के  तरफ से विनोद मालदे के प्रयास से सभी प्रवासियों को भोजन ,मास्क, बिस्कुट, पानी तथा साबुन वितरण किया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट