
गुटखा माफिया पर फिर कसा शिकंजा, एक साल के भीतर कई बार हो चुका हैं कार्रवाई, फिर भी गुटखा की बिक्री जारी ?
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 15, 2020
- 691 views
भिवंडी।। भिवंडी आजंठा कंपाउड स्थित गुटखा माफिया द्वारा कई वर्षों से प्रतिबंधित गुटखा ,पान मसाला की बिक्री बड़े स्तर पर किया जा रहा हैं.इस बात की जानकारी भिवंडी पुलिस को भी हैं.कई बार पुलिसिया कार्रवाई होने के बाद भी गुटखा माफिया द्वारा धंधा नहीं बंद किया गया.गुटखा माफिया पर शाम को पुलिस FIR दर्ज करती हैं सुबह फिर से धंधा शुरू हो जाता हैं ? इस प्रकार का आरोप स्थानीय प्रत्यक्ष दर्शीयों ने लगाया हैं।
पानाचंद्र जेठा, आंजठा कंपाउड में गुटखा माफिया का साम्राज्य :
आमीना कंपाउड स्थित पानाचंद्र जेठा,आंजठा कंपाउड में सुपारी व जनरल स्टोर की थोक व फुटकर बिक्री की दुकान हैं.इस दुकान को कुख्यात गुटखा माफिया फखरु खान चलाता हैं.इसके साथ ही लगभग एक दर्जन बांगलादेशी नागरिकों को काम पर रखकर उनसे शहर तथा ग्रामीण भागों में मोटरसाइकिल व रिक्शा से गुटखा,पान मसाला की थोक व फुटकर डिलीवरी करवाता हैं.
13 मई को गुटखा माफिया के भाई सहित कामगार के खिलाफ मामला दर्ज :
13 मई को सुबह लगभग 07 बजे से 09 बजे के दरम्यान भोईवाडा पुलिस के दर्जनों पुलिस कर्मचारी व अधिकारी के दल बल ने गुटखा माफिया पर शिंकजा कसने के लिए कार्रवाई शुरू किया.इस छापेमारी के दौरान दुकान ,गोदाम, तथा मोटरसाइकिल पर लदे प्रतिबंधित गुटखा,भारी मात्रा में जब्त किया गया.जब्त किये गये माल जिसकी कीमत लगभग 2,72,273 रुपये आंकी गयी हैं। अन्न सुरक्षा अधिकारी शंकर किसन राठोड के शिकायत पर भोईवाडा पुलिस ने इरफान समसुद्दीन खान (40) व रविश मैनुद्ददीन पटेल (42) के खिलाफ अन्न सुरक्षा व मानदे कायदा 2006, नियम व नियमने 2011के कलम 26 ;2) कलम 27,कलम 23, और कलम 26;2)(iv) सहवाचन कलम 30;2) a) सह वाचन, मा. अन्न सुरक्षा आयुक्त महाराष्ट्र राज्य अभिसुचना क्रमांक असुमाअ/ अधिसूचना- 901/7, दिनाॅक 19/07/2019 सहवाचन Regulation No.2.3.4.of Food Safety & Standards ( Prohibition and restrictions on Sales ) Regulations 2011, सहवाचन Regulation No.3.1.7 of Food Safety & Standards ( Food Products Standards and Food Additives )Regulations 2011, शिधा कलम 51 व IPC 188,272,273,328 प्रमाणे मामला दर्ज किया हैं जिसकी जांच पुलिस उप निरीक्षक डी.एम.लोखडे कर रहे हैं.वही पर मुख्य गुटखा माफिया फखरु खान पर कोई कार्रवाई नहीं किया गया हैं बल्कि उसके बदले उसके भाई तथा कामगार के खिलाफ मामला दर्ज किया हैं इस प्रकार का आरोप स्थानीय निवासियों ने लगाया हैं।
लाॅक डाउन में दूसरी बार कार्रवाई :
गौरतलब हो कि एक माह पूर्व स्थानीय बसपा भिवंडी शहर अध्यक्ष अबुशामा खान ने इसी दुकान पर आरोप लगाते मोटरसाइकिल पर गुटखा ले जा रहे लड़के को पकड़ा था उस समय भोईवाडा पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर गुटखा व मोटरसाइकिल जब्त कर लिया था.जिसका विडियो सोसल मीडिया पर वायरल हुआ.उस दरम्यान भिवंडी बसपा अध्यक्ष अबुशामा खान का, गुटखा माफिया फखरु खान पर आरोप लगाते हुए विडियो भी सोसल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने ने साफ तौर पर कहा था कि आंजठा कंपाउड में फखरु खान नामक व्यक्ति कई वर्षों से गुटखा की सप्लाई करता हैं तथा विभिन्न क्षेत्रों में गोदाम बनाकर रखा हुआ हैं.किन्तु उस समय भोईवाडा पुलिस ने अज्ञात मोटरसाइकिल सवार पर मामला दर्ज किया था.किन्तु 13 मई के दिन हुए कार्रवाई के कारण पुलिस पर भी लोग सवालिया प्रश्न उठा रहे है।
लाॅक डाउन के पुर्व FDI का छापा:
लाॅक डाउन के पुर्व ठाणे FDI ने इसी दुकान पर छापा मार कर लाखों रुपये का माल जब्त किया गया था.उस समय भी सरगना गुटखा माफिया पर मामला दर्ज नहीं हुआ था.जिसके कारण वह निर्डर होकर पुलिसिया कार्रवाई के दूसरे दिन से फिर से गुटखा की बिक्री शुरू कर देता हैं.
सफेदपोश नेताओं का संरक्षण ?
इस दुकान पर जब जब पुलिस व FDI ने कार्यवाही किया हैं तब तब स्थानीय सफेद पोश नेता दुकानदार को बचाने के लिए विभिन्न प्रकार से तिकड़म लगाते देखे जाते हैं.नेताओं की इस काली कारतूत की खुब चर्चा शहर में होती हैं. स्थानिको की माने कुछ सफेद पोश नेता परदे के आड़ में रहकर इस दुकानदार का संरक्षण करते है.जिसके कारण दुकानदार पुलिसिया कार्रवाई से डरता नहीं है. पुलिस कार्रवाई के दूसरे दिन से पुनः गुटखा ,पान मसाला की बिक्री करने शुरू कर देता हैं.लोग उससे जब पूछते हैं तो खुलकर कानून का मजाक उड़ाते हुए कहता हैं कि दूध बेच रहा हूँ ?
रिपोर्टर