भिवंडी में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 83.शहर 02 तथा ग्रामीण से 08 कुल 10 मरीज आज मिलें

भिवंडी।। भिवंडी शहरी भाग में कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की संख्या 40 पर पहुँच चुकी हैं.वही पर ग्रामीण परिसर में 43 मरीज पाये जाने से यह आंकड़ा 83 पर पहुँच चुका हैं.जिसमें शहरी भाग से एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी हैं.
       
भिवंडी महानगर पालिका क्षेत्र अंर्तगत स्थित राजीव गांधी नगर,  कामतघर में रहने वाले 45 वर्षीय व्यक्ति तथा 38 वर्षीय महिला दोनों पति पत्नी का कोरोना पाॅजिटिव रिपोर्ट आया हैं.इसके पूर्व उनका लड़का कोरोना पाॅजिटिव पाया गया था जिसके संपर्क में आने से दोनों पति पत्नी का रिपोर्ट शनिवार को पाॅजिटिव आया हैं.जिसके कारण अब शहरी भाग में कोरोना पाॅजिटिव की संख्या 40 पर पहुँच चुका हैं.वही पर 17 मरीज उपचार के दौरान इस वायरस को मात देकर ठीक भी हो चुके हैं.इसके साथ ही अभी तक एक कोरोना संक्रमित मरीज की मृत्यु हो चुकी हैं.22 लोगो का अभी भी विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा हैं.इस वैश्विक महामारी से लोगों को बचाने के लिए पाॅजिटिव मरीजों के परिजनों सहित बाहर से शहर में प्रवेश करने वाले 393 लोगों को राजनोली नाका स्थित टाटा आमंत्रणा इमारत में बनें कोरंटाइन सेंटर में रखा गया हैं इसके साथ ही 334 लोगो को होम कोरंटाईन किया गया हैं.इस प्रकार की जानकारी भिवंडी मनपा जनसंपर्क विभाग प्रमुख मिलिंद पलसुले ने दिया हैं।
       
वही भिवंडी ग्रामीण परिसर में आज 08 नये कोरोना पाॅजिटिव मरीज पाये जाने से ग्रामीण परिसर का आंकड़ा अब 43 पर पहुँच चुका हैं.आज शनिवार को पडघा गांव के प्राइवेट अस्पताल के दो कर्मचारी व काल्हेर गाँव के एक कोरोना पाॅजिटिव मरीज के परिवार से 6 सदस्यों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आया हैं. जिसके कारण आज ग्रामीण परिसर में 08 मरीज पाये गये हैं. इस प्रकार की जानकारी ग्रामीण आरोग्य विभाग द्वारा प्राप्त हुआ हैं.
     
भिवंडी ग्रामीण परिसर में अब कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की संख्या 43 पहुँच चुका हैं. जिसमें अभी तक उपचार के दरम्यान 12 लोग ठीक भी हो चुके हैं.31 लोगो का अभी भी उपचार चल रहा हैं.
     
भिवंडी शहर तथा ग्रामीण परिसर में कुल 83 कोरोना पाॅजिटिव मरीज होने की पुष्टि हो चुकी हैं इसके साथ अभी तक एक मरीज की मृत्यु हुई हैं. 29 लोग उपचार के दरम्यान ठीक हो चुके हैं.53 लोगो का अभी भी विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा हैं.

सोसल डिस्टेंसिंग पालना बहुत जरुरी: 

जानकरों का मानना हैं कि इस वैश्विक महामारी को रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य हैं. मुंह पा मास्क तथा निरंतर हाथों को सेनेटाईजर करना जरुरी हैं.लोगो में कम से कम तीन फुट का अंतर रखना चाहिए.भीड़ भाड़ क्षेत्रों में जाने से बचें. थोड़ा भी सर्दी जुकाम होने पर तुरंत अपने नजदीकी स्वास्थ केंद्र पर जांच करवाना चाहिए. अन्यथा गंभीर खतरा पैदा हो सकता हैं. बहुत ही जरुरी हो तो घरों के बाहर निकले अन्यथा घरों में ही रहे.
 खेद : कल का आंकड़ा गलती से 75 टाइप हो गया था वही पर आज 10 मरीज मिले।इस प्रकार की दो गलतियाँ हुई थी। सही आंकड़ा 73 तथा कल शहर से 05 तथा ग्रामीण से 03 कुल 08 मरीज मिलें थे.पाठकों से हिन्दी समाचार परिवार क्षमा प्रार्थी हैं.

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट