
राज्य में कोरोना के 60 दिन, मौत का आंकड़ा 01 से बढ़कर 1135 हुआ
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 17, 2020
- 438 views
भिवंडी। महाराष्ट्र ।। राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति की मौत मुंबई स्थित कस्तूरबा अस्पताल में 17 मार्च को हो गयी थी.जो स्वास्थ्य विभाग के लिए एक चेतावनी थी.ठीक 60 दिन बाद राज्य में मृतकों की संख्या 01 से बढ़ कर 1135 हो गयी हैं.जिसे प्रतिदिन 19 मौते की औसत भी कह सकते हैं.वही पर मुंबई में पहली मौत के बाद यह आंकड़ा 696 पर पहुँच चुका हैं.जो प्रतिदिन लगभग 11 मौतों का औसत हैं.वहीं संक्रमण के मामले में राज्य में 09 मार्च को केवल दो मामले थे.जहां से आंकड़ा बढ़कर अब 30,706 हो गया है.यह पिछले 70 दिनों में प्रति दिन 438 मामलों का एक चौंका देने वाला औसत है.
पहली मौत 17 मार्च के 72 घंटे पहले यानी 13 मार्च से राज्य ने महामारी रोग अधिनियम 1897 व अगले दिन यानी 14 मार्च से 'द महाराष्ट्र कोविड-19 रेगुलेशन, 2020 को लागू कर दिया था.अगले दिन 15 मार्च को राज्य पहले से ही एक आंशिक एहतियाती लॉकडाउन में बंद हो गया था.
लाॅक डाउन का पहला चरण :
31 मार्च तक पहले चरण के लॉकडाउन के दौरान राज्य में 10 मौतें दर्ज की गयी.वहीं पर राज्य में 302 मरीज थे.और मुंबई में सात मौतों के साथ 151 मरीज थे.
लाॅक डाउन का दूसरा चरण :
15 अप्रैल के दूसरे लॉक डाउन तक राज्य में 2916 मामलों के साथ 187 मौतें हुईं और मुंबई में 114 मौतें हुईं और 1896 मरीज थे.
रिपोर्टर