भिवंडी पत्रकार संघ द्वारा पत्रकरों में जीवनावश्यक सामग्री का वितरण

भिवंडी।। देश में कोरोना नामक वैश्विक महामारी फैला हुआ हैं. जिसके कारण लगभग 55 दिन से पूरा देश तालाबंद हैं.इस महामारी से लड़ने के लिए पुलिस व स्वास्थ्य कर्मी सड़कों पर हैं वही पर पत्रकार भी अपना जान जोखिम में डालकर पल पल की खबर आपतक पहुंचाने का काम कर रहे है.पत्रकारों का भी अपना घर होता हैं उनका परिवार होता हैं. जिसको देखते हुए भिवंडी पत्रकार संघ के तरफ से शहर तथा ग्रामीण परिसर के लगभग 60 से 70 पत्रकार व सोशल मीडिया कर्मियों में जीवनावश्यक सामग्री का वितरण किया गया ।
   
कार्यक्रम का आयोजन भिवंडी पंचायत समिति सभागृह में संपन्न हुआ। वही पर संघ के तरफ से पत्रकारों में मास्क ,सेनेटाईजर का भी वितरण किया गया.इस अवसर पर भिवंडी पत्रकार संघ अध्यक्षता कुसुम देशमुख, सचिव रतन तेजे, पूर्व अध्यक्ष शरद भासले,पढरीनाथ कुंभार, पत्रकार संजय भोईर , किशोर पाटिल ,सूरजपाल यादव, महेन्द्र सरोज आदि भारी संख्या में पत्रकार व सोशल मीडिया के कर्मी उपस्थित थें.अध्यक्षता कुसुम देशमुख ने कहा कि लाॅक डाउन के कारण पत्रकारों का परिवार भी आर्थिक तंगी से गुजर रहा हैं.इस संकटकाल में पत्रकारों की मदद करना अति आवश्यक हैं.आज उनकी मदद भिवंडी पत्रकार संघ द्वारा किया गया हैं ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट