काल्हेर गांव में पुलिस कर्मियों सहित डाॅक्टरों के टीम का सत्कार

भिवंडी।। कोरोना नामक वैश्विक महामारी के कारण पुलिस, डाॅक्टर की टीम 24×7 दिन सड़कों पर रहकर अपने कर्तव्य को निभा रही हैं। परिवार तथा अपने जीवन को धोका में डालकर नागरिकों का जीवन बचाने कस काम कर रहे है.जिसकों देखते हुए काल्हेर गाँव स्थित कंटेटमेंट जोन, जय माता दी कॉम्प्लेक्स सोसायटी के लोगों ने पुलिस कर्मियों सहित डाॅक्टर की टीम को तुलसी का पौधा तथा श्रीफल देकर सत्कार किया हैं.‌
वही पर सोसायटी के लोगो ने कहा कि इस संकटकाल में भिवंडी पुलिस ही का सहयोग मिल रहा हैं। गरीबों, भूखे लोगो का भोजन उपलब्ध करवाने तथा प्रवासी व फंसे मजदूरों को उनके घर पहुंचाने का कार्य पुलिस प्रशासन कर रही हैं इसके साथ डाॅक्टरों की टीम भी‌ नागरिकों के लिए 24 घंटे काम कर रहे हैं. इनका‌‌ सम्मान करना अति आवश्यक हैं ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट