
मारपीट की दो अलग अलग घटना में 8 पर मामला दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 19, 2020
- 514 views
भिवंडी।। भिवंडी निजामपुर पुलिस स्टेशन अंतर्गत आपसी विवाद में हुए मारपीट से दो अलग-अलग घटनाओं में 08 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है.पहली घटना मच्छा कंपाउंड वह दूसरी घटना कांबे गांव में घटित हुआ है।
पहली घटना खाड़ीपार के मच्छा कंपाउड स्थित टाटा कंपनी के पास लगभग शाम 6:30 बजे घटित हुआ हैं. मुख्तार शेख के साथ 04 लोगों का आपसी विवाद के कारण मारपीट हुआ था। जिसके कारण मन में दुश्मनी पाले चारों लोगो ं ने मुख्तार के भाई महबूब बबरु शेख (23) जो टेपों चालक हैं उसके घर पर जाकर कहा कि "तुम्हारे भाई ने हमसे झगड़ा किया हैं अब तुमको नहीं छोड़ेगें " तथा पावरलूम के डंडे व मुक्के से मारना शुरू कर दिया। महबूब बबरु शेख ने निजामपुरा पुलिस स्टेशन में रहमत, करीम, करीम के छोटे भाई,भुन्या के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाया.पुलिस ने चारों के खिलाफ भादंवि के कलम 324,323,504,506,34 प्रमाणे मामला दर्ज किया हैं.जिसकी जांच पुलिस अधिकारी वाघ कर रहे हैं।
दूसरी घटना मामूली विवाद में तलवार से हमला कर जख्मी करने की घटना कांबे गांव में घटित हुआ हैं.बिक्रम बसंत जाधव (26) निवासी बौद्ध वाडा,कांबे गांव के शिकायत पर सुजय सदानंद गायकवाड़, सयुक्ता रविन्द्र गायकवाड़, माधुरी सुजय गायकवाड़ के खिलाफ भादंवि के कलम 324,323,504,34 व आर्म अँक्ट 4,25 (क) प्रमाणे निजामपुर पुलिस ने मामला दर्ज किया हैं। मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता के घर पर जन्मदिन का कार्यक्रम था, जहाँ पर जन्मदिन की शुभेच्छा देने के लिए आस पास व पड़ोस के लोग आऐ हुए थें। सुजय सदानंद गायकवाड़ ने इस कार्यक्रम में बाध्या डालते हुए गाली गलौज करना शुरू कर दिया। जिसके बारे में पूछने पर सुजय ने शिकायत कर्ता के चचेरे भाई शक्ति पर तलवार तथा अन्य लोगों ने लात मुक्के से मारपीट शुरू कर दिया। इस घटना की जांच पुलिस उप निरीक्षक बी.जी.भुसारे कर रहे हैं।
रिपोर्टर