42 किलोमीटर, 93 नाला सफाई में भिवंडी मनपा खर्च करेगी लगभग 01 करोड़ 58 लाख रुपये।

भिवंडी।। लाॅक डाउन के बावजूद नागरिकों की सुबिधा हेतु भिवंडी मनपा प्रशासन के आदेशानुसार शहर अभियंता द्वारा नाला सफाई कार्यों हेतु निकाली गयी निविदा के उपरान्त ठेकेदारों नें नाला सफाई कार्य बेहद तेजी से शुरू कर दिया है. मनपा आयुक्त प्रवीण आष्टीकर नें ठेकेदारों से बरसात पूर्व शहर स्थित तमाम नालों की साफ़-सफाई कार्यों को पूर्ण किये जानें का आदेश दिया है व ठेकेदारों को चेतावनी दी है कि, समुचित सफाई न होने पर भुगतान रोक दिया जाएगा.  
गौरतलब हो कि, मनपा प्रशासन के आदेश पर शहर अभियंता एलपी गायकवाड द्वारा निकाली गयी निविदा के अनुसार, मनपा प्रभाग समिति क्रमांक 1 का नाला सफाई ठेका 35 लाख, 20 हजार 986 रूपये में मेसर्स झा पी एंड कंपनी उल्हासनगर, मनपा प्रभाग समिति 2 का ठेका 34 लाख, 91 हजार 434 रूपये में मेसर्स बुबेरे एंड असोसिएट्स भिवंडी,मनपा प्रभाग समिति क्रमांक 3 का ठेका 24 लाख 45 हजार 800 रूपये में सागर कंस्ट्रक्शन उल्हासनगर, मनपा प्रभाग समिति क्रमांक 4 का ठेका 31 लाख 96 हजार, 693 रूपये में मेसर्स बुबेरे एंड एसोसिएट्स, मनपा प्रभाग समिति क्रमांक 5 का ठेका 30 लाख 77 हजार 630 रूपये में सागर कंस्ट्रक्शन कंपनी उल्हासनगर को दिया गया है.इस प्रकार 93 नाला सफाई जो लगभग 42 किलोमीटर में फैला हुआ उसके सफाई में इस बार मनपा प्रशासन 1,58,32,543 रुपये खर्च करेगी.

बिदित हो कि, भिवंडी मनपा क्षेत्र अंतर्गत नालों की कुल लम्बाई 42 किलोमीटर है. भिवंडी मनपा क्षेत्र अंतर्गत सीमाओं में कुल बड़े-छोटे मिलाकर कुल 93 नाला हैं. मनपा प्रभाग समिति क्र. 1 में 17 नाला, मनपा प्रभाग समिति क्र. 2 में 14 ,मनपा प्रभाग समिति क्रमांक 3 में 26, मनपा प्रभाग समिति क्र. 4 में 13 मनपा प्रभाग समिति क्र. 5 के क्षेत्रों में 23 नालों का समावेश है.
जनहित कार्यों को प्राथमिकता- डा.प्रवीण आष्टीकर.
वैश्विक महामारी से उपजे कठिन हालत के बावजूद मनपा प्रशासन जनहित कार्यों को प्राथमिकता से किये जानें में जुटा है. शहर में खराब व अधूरे पड़े हुए प्रमुख मार्गों को पूर्ण किये जानें हेतु बांधकाम अधिकारियों की टीम चिलचिलाती धूप सहित वैश्विक महामारी संकट काल में भी जान हथेली पर लेकर कार्य कर रही है. मानसून में नागरिकों को जलजमाव से निजात दिलाए जानें हेतु नाला सफाई कार्यों की शुरुवात बिगत 1 सप्ताह से सफाई ठेकेदारों द्वारा पोकलेन मशीनों, सफाई मजदूरों    की मदद से अंजाम दिया जा रहा है. नाला सफाई ठेकेदारों को मानसून से पूर्व ही नाला सफाई कार्यों को पूर्ण किये जानें का आदेश दिया है. क्षेत्रीय सहायक आयुक्त एवं अभियंता, स्वच्छता अधिकारी ठेकेदारों द्वारा किए जा रहे सफाई कार्यो की मानिटरिंग कर रहे हैं, शिकायत मिलने पर सफाई ठेकेदारों पर कड़क कार्रवाई की जाएगी. 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट