भिवंडी में कोरोना पाॅजिटिव मरीजों का आंकड़ा पहुँचा 98. आज मिले दो नये मरीज

भिवंडी।। भिवंडी शहरी भाग में कोरोना पाॅजिटिव मरीजों का आंकड़ा 44 पर पहुँच चुका हैं.वही पर ग्रामीण परिसर में 54 मरीज पाऐ जाने से यह आंकड़ा 98 पर पहुँच चुका हैं.जिसमें शहरी व ग्रामीण परिसर से एक - एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी हैं.आज मंगलवार को भिवंडी के बागे फिरदोस मस्जिद के पास 35 वर्षीय युवक कोरोना पाॅजिटिव पाया गया हैं। यह युवक ठाणे स्थित होराईझान हॉस्पिटल में न्यूमोनिया का उपचार करवा रहा था.तथा आज भी 04 मरीज उपचार के दौरान ठीक होने से कोव्हिड-19 स्वं इंदिरा गांधी उप जिला अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया हैं अब शहर में कोरोना पाॅजिटिव मरीजों का कुल आंकड़ा 44 पर पहुँच चुका हैं वही पर 23 पाॅजिटिव मरीज उपचार के दरम्यान ठीक भी हो चुके हैं.01 मरीज की मृत्यु हुई हैं.20 लोगो का अब भी उपचार चल रहा हैं.वही पर टाटा स्थित आमंत्रणा में 446 लोगो को कोरंटाइन किया गया हैं.शहरी भाग में कुल 20 कंटनमेट जोन घोषित किया गया हैं.
             
भिवंडी ग्रामीण परिसर में प्रतिदिन कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से यहां आंकड़ा बढ़ता जा रहा हैं.आज मंगल वार को भी एक कोरोना पाॅजिटिव मरीज पाया गया हैं जिसके कारण यह आंकड़ा अब 54 पर पहुँच चुका हैं.वही ओर 15 मरीज उपचार के दरम्यान ठीक भी हो चुके हैं.01 मरीज की मृत्यु हुई हैं.38 लोगों को अब भी उपचार चल रहा हैं.179 लोगों को टाटा स्थित आमंत्रणा में कोरंटाइन तथा 99 लोगों को होम कोरंटाइन किया गया हैं. अभी तक ग्रामीण परिसर में 29 कंटनमेट जोन घोषित किया गया हैं

भिवंडी शहर तथा ग्रामीण परिसर में अब कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 98 पर पहुँच चुका हैं वही पर 38 मरीज उपचार के दरम्यान ठीक भी हो चुके हैं.02 मरीजों की मृत्यु हो चुका हैं.इसके साथ ही 58 मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा हैं.

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट