भिवंडी में कोरोना पाॅजिटिव मरीजों का आंकड़ा पहुँचा 121

शहर 22 व ग्रामीण से 01 कुल 23 आज मिले नये मरीज

भिवंडी।। भिवंडी शहरी भाग में कोरोना पाॅजिटिव मरीजों का आंकड़ा कल तक 44 पर था किन्तु आज 22 नये मरीज मिलने से यह आंकड़ा 66 पर पहुँच चुका हैं.वही पर ग्रामीण परिसर में 55 मरीज पाऐ जाने से यह आंकड़ा 121 पर पहुँच चुका हैं.जिसमें शहरी व ग्रामीण परिसर से एक - एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी हैं.
     
आज बुधवार भिवंडी शहर में  22 कोरोना पाॅजिटिव मरीज पाऐ गये हैं. जिसमें 18 पाॅजिटिव मरीज मुंबई , 02 माले गांव, 01 झारखंड तथा 01 मरीज कोरोना पाॅजिटिव मरीज के संपर्क में आने के कारण ग्रसित हुआ हैं. लाॅक डाउन में छूट मिलने से बड़े स्तर पर शहर में बाहर से लोग आऐ हैं.अन्य शहरों से आऐ लोगों की सूचना मिलने के बाद इन्हें टाटा स्थित आमंत्रणा में कोरंटाइन किया गया था. इसके साथ ही इनका सेंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था.अभी तक आई जांच रिपोर्ट के अनुसार 22 लोग कोरोना पाॅजिटिव पाये गये हैं. जिसके कारण शहर में कुल कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की संख्या 66 हो गयी हैं. वही पर 25 पाॅजिटिव मरीज उपचार के दौरान ठीक भी हो चुके हैं.एक मरीज की मृत्यु हुई हैं.40 पाॅजिटिव मरीज का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा हैं.
           
वही पर टाटा स्थित आमंत्रणा में 469 लोगो को कोरंटाइन किया गया हैं.शहरी भाग में कुल 20 कंटनमेट जोन घोषित किया गया हैं. जिसकी अब संख्या 10 रह गयी हैं.इस प्रकार की जानकारी मनपा आयुक्त डाॅ. प्रवीण आष्टीकर ने पत्रकार परिषद के दरम्यान दी हैं.वही पर नागरिकों को आह्वान भी किया हैं कि अगर आप के क्षेत्र में कोई भी नया व्यक्ति आता हैं तो उसकी जानकारी मनपा प्रशासन के हेल्पलाईन नंबर ,आरोग्य केन्द्र ,प्रभाग कार्यालय अथवा नजदीकी पुलिस स्टेशन को जरुर दें. जिससे समय रहते हुए इस वैश्विक महामारी को रोका जा सकें।
           
भिवंडी ग्रामीण परिसर में आज कटाई बाग खाड़ी पार में 30 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से यहा आंकड़ा अब 55 पर पहुँच चुका हैं.वही ओर 16 मरीज उपचार के दरम्यान ठीक भी हो चुके हैं.01 मरीज की मृत्यु हुई हैं.38 लोगों को अब भी उपचार चल रहा हैं.185 लोगों को टाटा स्थित आमंत्रणा में कोरंटाइन तथा 100 लोगों को होम कोरंटाइन किया गया हैं. अभी तक ग्रामीण परिसर में 29 कंटनमेट जोन घोषित किया गया हैं
     
भिवंडी शहर तथा ग्रामीण परिसर में अब कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 121पर पहुँच चुका हैं वही पर 41 मरीज उपचार के दरम्यान ठीक भी हो चुके हैं.02 मरीजों की मृत्यु हो चुका हैं.इसके साथ ही 78 मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा हैं.

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट