
भिवंडी रोड़ रेल्वे स्टेशन से सातवीं विशेष श्रमिक ट्रेन रवाना
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 20, 2020
- 547 views
भिवंडी।। आज शाम 5:30 पर भिवंडी रोड़ रेल्वे स्टेशन से मधुबनी ( बिहार) के एक विशेष श्रमिक ट्रेन रवाना की गयी जिसमें 1450 प्रवासी मजदूर सवार थे.भिवंडी रोड रेल स्टेशन से अभी तक सात विशेष श्रमिक ट्रेनें रेल मंत्रालय द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु छोड़ी गई है. उक्त मौके पर प्रांत अधिकारी डॉ. मोहन नलदकर, पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे, तहसीलदार शशिकांत गायकवाड़, आरपीएफ सहायक सुरक्षा आयुक्त पीके श्रीवास्तव, सीनियर इंस्पेक्टर एचबी कुमार, चीफ बुकिंग सुपरवाइजर महेंद्र पाण्डेय, नारपोली पुलिस स्टेशन वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मालोजी शिंदे, कमर्शियल निरीक्षक पावस कुमार, जीआरपी वरिष्ठ निरीक्षक बाल्मीकि शार्दुल आदि अधिकारी सहित आरपीएफ कर्मी भारी तादाद में मौजूद थे. रेल स्टेशन पर मौजूद तमाम शीर्ष अधिकारियों ने प्रवासी मजदूरों को हाथ हिलाकर विदाई दी.भिवंडी रोड स्टेशन से मधुबनी बिहार जाने वाले 1450 यात्रियों शासन द्वारा संचालित कम्युनिटी किचन श्री भैरव सेवा समिति भिवंडी की तरफ से खाद्य पैकेट, पानी, बिस्कुट, साबुन, मास्क मुहैया कराया गया है. वही सभी प्रवासी मजदूरों को केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संयुक्त रूप से भाड़ा चुकाया गया है.
रिपोर्टर