भाजपा के प्रवक्ता ने कहा- प्रवासी मजदूरों को घर छोड़ने की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की नहीं है

वाराणसी ।। भारती जनता पार्टी के प्रवक्ता ने दिया बड़ा बयान कहा कि प्रवासी मजदूरों को घर छोड़ने की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की नहीं है l जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी हमेशा आगाह कर रहे हैं, लोगों को किसी भी प्रकार की कोई भी परेशानी नहीं होनी चाहिए l वहीं प्रवक्ता के द्वारा यह कहा जा रहा है की  प्रवासी मजदूरों को  घर छोड़ने की जिम्मेदारी सरकार नहीं है lलोगों के द्वारा यह चर्चाएं हो रही है जो मत देने वाले हैं, वे पैदल अपने घर के लिए प्रस्थान कर रहे हैं और जो विदेश में रह रहे हैं ,उन्हें हवाई जहाज के द्वारा घर पहुंचाया जा रहा है , कितनी बड़ी नाइंसाफी है विचार करने योग्य  हैं l

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व एवं मुख्यमंत्री  अखिलेश सिंह यादव ने प्रवक्ता के इस बयान को नीतिगत नहीं ठहराया l भारतीय जनता पार्टी  अधिवक्ता  और प्रवक्ता  कितने अनभिज्ञ है  तो राजनीति - वकालत तो दोनों के लिए    अयोग्य हैl

Yadav
भाजपा के प्रवक्ता ने चैनल पर कहा है कि प्रवासी मज़दूरों को घर पहुँचाने का दायित्व केंद्र सरकार का नहीं है. वो भूल रहे हैं कि प्रत्येक मज़दूर भारत का नागरिक है और नागरिकता केंद्र का विषय है. अगर भाजपाई वकील-प्रवक्ता इतने अनभिज्ञ हैं तो वो राजनीति व वकालत दोनों के लिए अनफ़िट हैं.

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट