भिवंडी में कोरोना पाॅजिटिव मरीजों का आंकड़ा पहुँचा 173.

शहर 06 व ग्रामीण से 01 कुल 07 मरीज आज मिले

भिवंडी।। भिवंडी शहरी भाग में कोरोना पाॅजिटिव मरीजों का आंकड़ा 102 पर पहुँच चुका हैं.वही पर ग्रामीण परिसर में कुल  71 मरीज पाऐ जाने से यह आंकड़ा 173 पर पहुँचा हैं.जिसमें शहरी परिसर से 04 व ग्रामीण 03 कुल 07 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी हैं.
     
आज बुथवार, शहर के 06 पाॅजिटिव मरीज पाऐ गये हैं,जिसमें भंडारी कंपाउड निवासी 31 वर्षीय महिला 34 वर्षीय पुरुष कोरोना पाॅजिटिव मरीज के संपर्क में आने से संक्रमण का शिकार हुए हैं। इसके साथ ही शांतिनगर निवासी 15 वर्षीय युवक व 50 वर्षीय महिला जो माले गांव से भिवंडी आयी थी. जिसकी सूचना मिलने के बाद टाटा स्थित आमंत्रणा में कोरंटाईन किया गया था. जिसके जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव पाया गया हैं. वही पर शास्त्री नगर निवासी 15 वर्षीय महिला जो टीबी रोग से गस्त थी.जिसका उपचार जी.के.एम.हास्पिटल मुंबई में चल रहा था.वहाँ पर कोरोना पाॅजिटिव पायी गयी हैं.शा‌ंतिनगर निवासी 46 वर्षीय व्यक्ति जो किराना व्यवसायी था. सांस लेने में तकलीफ होने कारण स्वं इंदिरा गांधी अस्पताल में भर्ती था.जिसका रिपोर्ट पाॅजिटिव था किन्तु आज उसकी मृत्यु हो गयी।अब शहरी भाग में कुल पाॅजिटिव मरीजों की संख्या 102 हो गयी हैं। वही पर 42 मरीज उपचार के दरम्यान ठीक हो चुके हैं. अभी तक 04 मरीज की मृत्यु हो चुकी हैं.56 पाॅजिटिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पताल में चल रहा हैं. इसके साथ ही टाटा स्थित आमंत्रणा में कुल 256 लोगों को कोरंटाईन कर रखा गया हैं। इस प्रकार की जानकारी मनपा जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पलसुले ने दिया हैं
         
वही पर भिवंडी ग्रामीण परिसर में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा कल तक 71 पर पहुँचा था। आज बुधवार को 01 संक्रमित मरीज पाया गया हैं, वही पर आज 01 पाॅजिटिव मरीज की मृत्यु हो चुकी हैं। अब ग्रामीण परिसर में कुल 03 मरीज की मृत्यु हो चुका हैं,35 मरीज के उपचार के दरम्यान ठीक हो चुके हैं.33 मरीज का उपचार चल रहा हैं।
 
भिवंडी शहर तथा ग्रामीण परिसर में कुल पाॅजिटिव मरीज की संख्या 173 पर पहुँच चुका हैं। जिसमें 77 मरीज उपचार के दरम्यान ठीक हो चुके हैं। इसके साथ ही 07 मरीज की मृत्यु हो चुकी हैं 89 मरीज का उपचार विभिन्न अस्पताल में चल रहा हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट