
सरकारी राशन दुकान क्रमांक 37 फ 225 के खिलाफ मामला दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 28, 2020
- 649 views
भिवंडी ।। वैश्विक महामारी के कारण पूरा देश लाॅक डाउन हैं। जिसके कारण सभी उद्योग धंधे बंद पड़े हैं.जनता भुखमरी के कगार पर खड़ी हैं। इस वैश्विक महामारी के कारण जनता घरों में कैद हैं जिसको देखते हुए केन्द्र शासन ने भुखमरी टालने के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (PMGKAY) अंर्तगत सरकारी दुकानों मार्फ़त मुफ्त व सस्ते भाव में अनाज उपलब्ध करवा रही हैं.जिससे गरीब व राशन कार्ड धारक को अनाज मिल सकें।
किन्तु कुछ सरकारी राशन दुकानदारों ने इसका फायदा उठाते हुए गरीबों के लिए आया अनाज की कालाबाजारी करने में जुटे हैं. इसी क्रम में निजामपुर परिसर में स्थित सरकारी राशन दुकान क्रमांक 37 फ 225 के चालक ने गेहूँ, चावल,चनादाल,अरहर दाल आदि जीवनावश्यक सामग्री राशन कार्ड धारकों को नहीं देते हुए कालाबाजारी कर रहा था. जिसकी शिकायत राशन कार्ड धारकों ने अन्न पुरवठा विभाग किया था.शिकायत के बाद निरीक्षक किरण गवांदे ने पथक के साथ दुकान का निरीक्षण किया.जिसमें शासन द्वारा प्राप्त 73,551 रुपये कीमत के राशन की कालाबाजारी का खुलासा हुआ। जिसके कारण दुकान चालक प्रिय दर्शनी महिला स्वयं सहायता बचत गट अध्यक्षता यमुना मुरलीधर मुंडे व राजेश केशव राऊत के खिलाफ शांतिनगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया हैं जिसकी जांच पुलिस उप निरीक्षक राज माली कर रहे हैं।
रिपोर्टर