
बिजली बिल का समय पर करें भुगतान, अतिरिक्त शुल्क से बचें
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 28, 2020
- 662 views
बिजली बिल के अतिरिक्त चार्ज में छुट
भिवंडी।। शहर तथा ग्रामीण परिसर में बिजली बिल सप्लाई करने तथा बिल वसूल करने वाली टोरेंट पावर कंपनी अपने उपभोक्ताओं को बिजली बिल में छूट देते हुए नागरिकों को आह्वान किया हैं कि समय पर बिजली बिल जमाकर अतिरिक्त शुल्क से बचा जा सकता हैं.नागरिकों से आग्रह करते कहा कि कोरोना नामक वैश्विक महामारी को देखते हुए MERC / MSEDCL ने बिलिंग और भुगतान के संबंध में विशेष दिशानिर्देश जारी कर रियायतें दी हैं.जो पूरे महाराष्ट्र में सभी MSEDCL उपभोक्ताओं के लिए लागू हैं।
दिशानिर्देश:--------
1) मार्च -2020 के महीने में जारी किए गए बिलों के लिए देय तिथि 15/05/2020 तक बढ़ा दिया गया था।
2) अप्रैल -2020 के महीने में जारी किए गए बिलों के लिए बढ़ा के दी गयी देय तिथि 31/05/20 को समाप्त होती है.
औद्योगिक और वाणिज्यिक उपभोक्ताओं के लिए -----
1) लोकडाउन अवधि के लिए लागू डिमांड / फिक्स्ड शुल्क 3 महीने के लिए स्थगित किया गया है।
2) जहां मीटर रीडींग उपलब्ध नहीं है.लॉकडाउन अवधि का आकलन “0” खपत किया गया है।
3) लोड फैक्टर की गणना लॉकडाउन अवधि (घंटे) को छोड़कर की गयी है।
राष्ट्रीय संकट व वैश्विक महामारी के इस क्षण के दौरान उपभोक्ताओं को राहत मिल सके इसीलिए उपयुक्त सभी परिवर्तन विशेष रूप से किए गए हैं. MERC / MSEDCL या सरकार द्वारा आगे कोई राहत के उपायों की घोषणा नहीं की गई है और तीन महीने के बिल माफ किए जाएंगे यह एक अफवाह है.उपभोक्ताओं से अनुरोध किया जाता है कि वे अपने बिल का भुगतान हमारी वेबसाइट connect.torrentpower.com पर या हमारे मोबाइल ऐप "Torrent Power Connect" या हमारे ग्राहक सेवा केंद्र पर कर सकते हैं जो उनके लिए खुले हैं।
ग्राहक कृपया ध्यान दें की इस राहत के साथ पहले से ही बढ़ा के दी गयी तारीखों के बाद यानी 31 मई 2020 के बाद.जिन बिलों का भुगतान नहीं किया गया है.उन बिलों पर विलंब शुल्क और ब्याज MERC /MSEDCL के प्रचलित नियमों और दिशानिर्देशों के अनुसार लागू होंगे।
उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि वे 31 मई 2020 से पहले बिल भुगतान करें और इन अतिरिक्त शुल्कों से बचें.
इस प्रकार की जानकारी टोरेंट पावर कंपनी के जनसंपर्क अधिकारी चेतन बदयाणी ने दिया हैं वही नागरिकों से आह्वान करते हुए कहा की बिजली बिल समय पर भरकर उक्त छूट का फायदा उठाया जा सकता हैं.
रिपोर्टर