
भंगार गोदाम में भीषण आग 12 गोदाम जलकर राख
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 28, 2020
- 464 views
भिवंडी।। कोरोना नामक वैश्विक महामारी के कारण पूरा देश लाॅक डाउन हैं वही दूसरी तरफ भिवंडी के गोदामों में आग लगने का सिलसिला जारी हैं.ग्रामीण परिसर के वल गांव अंर्तगत कैलाश नगर, गांव प्रवेश द्वार के बगल स्थित 12 भंगार गोदाम मे गुरुवार मध्यरात्रि भीषण आग लग गयी।
इस आगजनी में गोदामों में रखा गया भारी मात्रा में प्लास्टिक, लकड़ा, प्लाय आदि सामग्री पूरी तरह जलकर राख हो गया हैं.इसके साथ ही बगल में खड़ा दो टेंम्पो भी जलकर राख हुआ हैं।आग कैसे लगी इसकी जानकारी नही मिल सकी।
गौरतलब हो कि लाॅक डाउन होने के कारण भंगार व्यवसायी तथा कामगार दोनों अपने अपने गांव चले गये हैं। जिसके कारण किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।मध्य रात्रि में लगी आग की लपटे दूर से देखी जा सकती थी। स्थानिको ने आग लगने की घटना अग्निशमन विभाग को दी किन्तु काफी विलंब से पहुंचाने के कारण पूरी तरह गोदाम जलकर राख हो चुका था.वही पर कड़ी मेहनत करने बाद अग्निशमन दल के कर्मचारियों ने दोपहर तक आग बुझाने में सफलता पाऐ।
रिपोर्टर