
जागतिक आदिवासी दिन के उपलक्ष्य में श्रमजीवी संघटना द्वारा हुतात्मा स्मारक पर दी गई आदरांजली
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 09, 2018
- 486 views
भिवंडी। जागतिक आदिवासी दिन के उपलक्ष्य में आदिवासी कष्टकरी समाज के न्याय व हक के लिए सदैव लडने वाली श्रमजीवी संघटना द्वारा भिवंडी शहर के हुतात्मा स्मारक पर पुष्पहार अर्पण कर आदरांजली दी ।स्वतंत्र प्राप्त करने के लिए अपने प्रााणों की आहुती देने वाले शहीदों द्वारा ही आज हम आप स्वतंत्र रूप से जीवन यापन करते हैं। आदिवासी समाज को आज भी अपने न्याय हक के लिए लडना पड रहा है इसी इस जागतिक आदिवासी दिन व क्रांती दिन के उपलक्ष्य में आदिवासी समाज को न्याय दिलाने के लिए हम सभी कटिबद्ध हैं ऐसी शपथ लें , आदिवासी समाज बंधुओं को श्रमजीवी संघटना के तालुका अध्यक्ष सुनील लोणे ने शुभेच्छा दी।उक्त अवसर पर संगीता भोमटे , जया पारधी , मुकेश भांगरे , केशव पारधी , प्रकाश राऊत सहित श्रमजीवी संघटना के तालुुका के असंख्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
रिपोर्टर