
आंधी में गिरी साईजिंग की चिमनी कोई हताहत नहीं
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 30, 2020
- 843 views
भिवंडी।। भिवंडी ग्रामीण के मीट पाडा, खोणी गांव परिसर में स्थित एक साईजिंग कंपनी के चिमनी आंधी में गिरने से जहाँ कंपनी के पतरा शेड को काफी नुकसान पहुंचा हैं.वही पर लाॅक डाउन होने के कारण साईजिंग कंपनी बंद थी जिसके कारण किसी प्रकार की जीव हानि नहीं हुई हैं।
गौरतलब हो कि भिवंडी तालुका के खोणी गांव, मीट पाडा में सकपाल राम सेठ की साईजिंग कंपनी हैं जो लाॅक डाउन के कारण बंद पड़ी हैं.गत दिनों आई आंधी के कारण कंपनी की चिमनी बीच से टूट कर कंपनी के पतरा शेड पर गिर पड़ी जिसके कारण पतरा शेड पूरी तरह से धराशायी हो गया। कंपनी बंद होने के कारण कोई मजदूर काम पर नही था.जिसके कारण किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई हैं।
रिपोर्टर