समाजवादी पार्टी महाराष्ट्र के मुखिया व भिवंडी पदाधिकारियों पर फौजदारी गुनाह दाखल करने की मांग

भिवंडी।। मुंबई नागपाडा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शालिनी शर्मा के विरुद्ध महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष व विधायक समाजवादी पार्टी अबू आसिम आजमी ने लाॅक डाउन के दरम्यान पुलिस स्टेशन के बाहर धरना देने व पुलिस से बदसलूकी (अभद्रता ) करने से नाराज़ भिवंडी भाजपा पार्टी अध्यक्ष संतोष शेट्टी की अध्यक्षता में विधायक महेश चौगुले ने भिवंडी प्रांत अधिकारी को निवेदन पत्र देकर भिवंडी सपा पदाधिकारियो सहित विधायक अबु आसमी आजमी के खिलाफ फौजदारी गुनाह दाखल करने की मांग किया हैं ।

सीनियर इंस्पेक्टर के साथ बदसलूकी का था आरोप:
देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. कई राज्य ऐसे हैं जहां स्थिति काफी चिंताजनक है.लेकिन, कोरोना संकट के बीच भी कई राज्यों में राजनीतिक गतिविधियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं.महाराष्ट्र में ऐसे ही एक मामले में समाजवादी पार्टी के नेता व विधायक अबू आजमी के खिलाफ नागपाड़ा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है. जानकारी के मुताबिक एसपी नेता अबू आजमी के खिलाफ लेडी पुलिस ऑफिसर के साथ अभद्रता करने, पुलिस के काम में बाधा उत्पन्न करने, मास्क न पहनने और लोगों को भड़काने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।
क्या था पूरा मामला :

समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रवासी मजदूरों को ट्रेन नहीं मिलने के कारण बुधवार की सुबह नागपाड़ा जंक्शन पर विरोध प्रदर्शन किया था क्योंकि प्रवासियों को वहां बुलाया गया था.हालांकि ट्रेनों के रद्द हो जाने के कारण पुलिस ने उन्हें वापस भेज दिया था.मामले पर नागपाड़ा पुलिस ने कहा कि प्रवासियों को समझाकर वापस भेज दिया गया था.उसी दौरान सपा विधायक आजमी भी वहां पहुंच गए थे.इसके बाद उन्होंने लोगों को इकट्ठा किया और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. इसी हंगामे के दौरान उनकी और इंस्पेक्टर शालिनी के बीच बहस हुई थी। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का कहना था कि आजमी ने पुलिस के साथ सही भाषा का इस्तेमाल नहीं किया।
महिला अधिकारी का हुआ तबादला :

इससे पहले शुक्रवार को सीनियर पुलिस अधिकारी शालिनी शर्मा का नागपाड़ा पुलिस स्टेशन से चेम्बूर पुलिस स्टेशन में तबादला कर दिया गया.हालांकि विवाद बढ़ने पर सीनियर अधिकारियों की ओर से बताया गया कि शर्मा ने खुद ही अपने तबादले के लिए अप्लाई किया था। इससे पहले गुरुवार को कुछ सपा कार्यकर्ता शालिनी शर्मा को संस्पेंड करने की मांग पर अड़ गऐ और धरने पर बैठ गये थें।

बीजेपी नेता ने लगाया आरोप:
भारतीय जनता पार्टी के भिवंडी शहर अध्यक्ष संतोष शेट्टी ने विधायक अबू आजमी पर नागपाड़ा पुलिस स्टेशन की सीनियर इंस्पेक्टर शालिनी शर्मा के साथ बदसलूकी करने का आरोप लगाया तथा विधायक ने नागपाड़ा पुलिस स्टेशन की सीनियर इंस्पेक्टर शालिनी शर्मा के साथ दुर्व्यवहार किया था. 
         
वही पर भिवंडी सपा कार्यकर्ता अपने विधायक के समर्थन में डीसीपी कार्यालय के सामने लाॅक डाउन का उल्लंघन करते हुए व बिना परमीशन लिए ही भीड़ एकत्रित कर आंदोलन किया गया। इसलिए भिवंडी सपा पदाधिकारियो सहित कार्यकर्ताओं पर फौजदारी का मामला दर्ज हों इस प्रकार की मांग प्रांत अधिकारी को निवेदन पत्र देकर किया हैं।
             
इस अवसर पर भाजपा विधायक महेश चौगुले,संघटन महासचिव ऍड हर्षल पाटील, महासचिव रवि सावंत, मंडळ अध्यक्ष श्री राजेंद्र वासम, भरत भाटी, मारुती देशमुख व कार्यालय प्रमुख नंदन गुप्ता उपस्थित थें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट