महिला के अपहरण का आरोपी पिता-पुत्र गिरफ्तार, अपहृता बरामद
- देवराज मिश्र, ब्यूरो चीफ अयोध्या
- Jun 01, 2020
- 377 views
अमानीगंज, अयोध्या ll जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशन मे अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत खंडासा पुलिस को सफलता हाथ लग गई है पुलिस ने महिला के अपहर्ताओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर जयप्रकाश सिंह के पर्वेक्षण मे थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम को थाना क्षेत्र से एक महिला को अपहृत करने के आरोपियों के थाना क्षेत्र के ही करिया पुरा चौराहे के पास मौजूद होने की जानकारी मिली सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह थाने के उपनिरीक्षक मुकुल भारती एवं सिपाही अनुज कुमार तथा महिला आरक्षी दीपिका सिंह के साथ मौके पर पहुंच गए तथा मामले के आरोपी दोनों युवक लव कुश और लव कुमार पुत्र विजय कुमार विजय कुमार पुत्र बुधराम निवासी ग्राम खुशहाल पुरवा सरवन पुर को गिरफ्तार कर लिया और थाने ले आए। खण्डासा पुलिस टीम द्वारा मुअसं 159/20 धारा 366,504 भादबि से सम्बन्धित पीड़िता को बरामद करते हुए व पीड़िता के बयान अन्तर्गत धारा 161 सीआरपीसी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त मे धारा 342, 354, 368, 506 भादबि की बढ़ोत्तरी करते हुए मुकदमे में नामजद अभियुक्तों लवकुश उर्फ लव कुमार पुत्र विजय कुमार व विजय कुमार पुत्र बुधिराम को जेल भेज दिया गया है।
रिपोर्टर