डॉक्टर के भाई की हत्या, हसनू कटरा में मिला अधजला शव
- देवराज मिश्र, ब्यूरो चीफ अयोध्या
- Jun 02, 2020
- 362 views
फैज़ाबाद, अयोध्या ।। जनपद के कैण्ट थाना क्षेत्र में एक अधेड़ का अधजला शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है । शहर के हसनू कटरा इलाके से अधजला शव मिला है । बताया जाता है कि उक्त शव अधेड़ अतुल खरेे का है । शव हत्या कर फेंका गया है, अधेड़ का शव अधजली अवस्था में मिला है ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी द्वारा घटनास्थल का दौरा करके जायजा लिया गया । थाना कैण्ट के हसनू कटरा क्षेत्र में शहर के प्रतिष्ठित डॉक्टर अरविंद खरे के बड़े भाई अतुल खरे की हत्या किए जाने की आशंका व्यक्त की जा रही है । अतुल खरे कोतवाली नगर के दिल्ली दरवाजा स्थित आवास पर अकेले रहते थे । उनका परिवार लखनऊ में रहता है ।
रिपोर्टर