डॉक्टर के भाई की हत्या, हसनू कटरा में मिला अधजला शव

फैज़ाबाद, अयोध्या ।। जनपद के कैण्ट थाना क्षेत्र में एक अधेड़ का अधजला शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है । शहर के हसनू कटरा इलाके से अधजला शव मिला है । बताया जाता है कि उक्त शव अधेड़ अतुल खरेे का है । शव हत्या कर फेंका गया है, अधेड़ का शव अधजली अवस्था में मिला है ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी द्वारा घटनास्थल का दौरा करके जायजा लिया गया । थाना कैण्ट के हसनू कटरा क्षेत्र में शहर के प्रतिष्ठित डॉक्टर अरविंद खरे के बड़े भाई अतुल खरे की हत्या किए जाने की आशंका व्यक्त की जा रही है । अतुल खरे कोतवाली नगर के दिल्ली दरवाजा स्थित आवास पर अकेले रहते थे । उनका परिवार लखनऊ में रहता है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट