सुशासन सरकार में भागलपुर में SDO गिरफ्तार, पुलिस ने ऑफिस से किया अरेस्ट

भागलपुर ।। इस वक्त एक ताजा खबर भागलपुर जिले से सामने आ रही है. जहां पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए भारत संचार निगम लिमिटेड के एसडीओ को अरेस्ट किया है. गिरफ्त एसडीओ से पुलिस पूछताछ कर रही है 

मामला भागलपुर जिले के ललमटिया थाना इलाके की है. जहां ललमटिया थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने भारत संचार निगम लिमिटेड के एसडीओ को अरेस्ट कर लिया है. मिली जानकारी के मुताबिक बैट्री चोरी कर बेचने के आरोप में बीएसएनएल एसडीओ फोन राकेश कुमार को अरेस्ट किया गया है. जानकारी के अनुसार नाथनगर के टेलीफोन एक्सचेंज से करीब 48 पीस बैटरी जिसका कीमत 6 लाख 80 हजार 534 रुपए कीमत बताई जा रही है ।

एसडीओ की गिरफ़्तारी के बाद बताया जा रहा है कि ललमटिया ओपी थाना क्षेत्र के टेलीफोन एक्स्चेंज के वर्तमान  एसडीओ अर्देन्दु कुमार ने 15 मई को थाना में बैट्री गायब का आरोप  लगाते हुए मामला दर्ज कराया था. जिसको लेकर ललमटिया थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने कार्रवाई करते हुए भागलपुर के मुख्य कार्यालय से गिरफ्तार किया है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट