
सोनाले गांव स्थित कपड़ा कारखाना में भीषण आग।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jun 03, 2020
- 445 views
भिवंडी।। भिवंडी ग्रामीण परिसर के सोनाले गांव स्थित एक कपड़ा कारखाना में भीषण आग लग जाने से जहां दो मंजिला कारखाना की इमारत व भारी मात्रा में कपड़ा, कच्चा माल तथा मशीनें जलकर पूरी तरह से राख हो गयी। जिसके कारण कारखाना मालिक को करोड़ों रुपए नुकसान हुआ हैं।
मिली जानकारी के अनुसार सोनाले ग्राम पंचायत अंर्तगत श्री राज लक्ष्मी हायटेक पार्क स्थित आहुजा सॅन फॅब प्रा.लिमिटेड जो अत्याधुनिक पावरलूम मशीनों द्वारा कपड़ा बनाने का कारखाना हैं.जिसमें मध्य रात्रि अचानक आग लगी.आग ने धीरे धीरे अपना विकराल रूप धारण कर पूरे इमारत को अपने चपेट में ले लिया.जिसके कारण तल अधिक दो मंजिला इमारत पूरी तरह से जलकर राख हो गयी हैं। लगी आग को बुझाने के लिए भिवंडी मनपा सहित कल्याण डोबिवंली के अग्निशमन दल की चार गाडियां घटना स्थल पर पहुँच कर आग पर काबू करने के लिए कार्यरत रही। वही पर सैकड़ों टेंकर पानी से सहायता से लगभग 12 घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका।
रिपोर्टर