
ऑक्सीजन समय पर नहीं मिलने के कारण कोरोना पाॅजिटिव महिला की मृत्यु
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jun 03, 2020
- 627 views
महिला की हत्या, राज्य सरकार व अस्पताल प्रशासन जबाबदार - किरीट सोमय्या
भिवंडी।। शहर के एकमेव कोव्हिड - 19 स्वं इंदिरा गांधी उप जिला अस्पताल में समय पर ऑक्सीजन नहीं मिलने के कारण दर्दनाक मृत्यु हुई हैं. जिसका जबाबदार राज्य सरकार व अस्पताल प्रशासन हैं.इस प्रकार का आरोप पूर्व सांसद किरीट सोमय्या ने भिवंडी स्थित कोव्हिड -19 अस्पताल दौरे के दरम्यान पत्रकारों से कही।
गौरतलब हो कि भिवंडी शहर तथा ग्रामीण परिसर में पिछले सप्ताह से कोरोना संक्रमित मरीजों के संख्या में इजाफा हो रहा हैं। वही पर शहर में 13 व ग्रामीण परिसर से 03 कुल 14 संक्रमित मरीजों की अकाल मृत्यु हुई हैं।दो दिन पूर्व इंदिरा गांधी अस्पताल में कोरोना वायरस से पीड़ित महिला का उपचार करवाने हेतु परिजनो ने भर्ती करवाया था। किन्तु समय पर ऑक्सीजन नहीं मिलने के कारण मृत्यु हो गयी। जिससे यह प्रमाणित होता हैं कि ,अस्पताल प्रशासन की घोर लापरवाही हुई हैं.इस प्रकार का आरोप पूर्व सांसद किरीट सोमय्या ने लगाया हैं.वही पर उन्होंने कहा कि उक्त महिला की हत्या हुई हैं. लगभग सौं दिन पूर्ण होने वाले हैं किन्तु उद्धव ठाकरे सरकार अस्पतालों की दुर्दशा सुधार नहीं सकी हैं.इस महामारी में सरकार पूरी तरह से विफल रही हैं.
गौरतलब हो कि शहर के गोपाल नगर परिसर में रहने वाले पति पत्नी कोरोना संक्रमण के शिकार हुए थें। जिन्हें उपचार हेतु आईजीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.उपचार दरम्यान 31 मई को 55 वर्षीय महिला की मृत्यु हो गयी। परिजनो ने अस्पताल प्रशासन पर आरोप लगाया था कि समय पर ऑक्सीजन नही मिलने के कारण महिला की मृत्यु हुई हैं.जिसकी सत्यता के लिए भिवंडी स्थित आईजीएम अस्पताल का दौरा करने पूर्व सांसद किरीट सोमय्या आऐ थे.वही पर अस्पताल प्रशासन के मुख्य वैद्यकीय अधिकारी अनिल थोरात व भिवंडी मनपा आयुक्त डाॅ.प्रवीण आष्टीकर से विस्तार में चर्चा की। इस चर्चे के दरम्यान मुख्य वैद्यकीय अधिकारी ने कहा कि अस्पताल में सिर्फ 04 व्हेटिलेटर हैं किन्तु 20 की आवश्यकता हैं.जिसके कारण किरीट सोमय्या ने खेद व्यक्त करते हुए राज्य सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि उद्धव ठाकरे सरकार इस संकटकाल में और अधिक अस्पताल का नियोजन करना चाहिए किन्तु भिवंडी शहर में अस्पताल दुर्दशा का शिकार हुआ हैं.मुख्यमंत्री सिर्फ फेसबुक पर लाईव दिखाई देते है। सरकार पूरी तरह से विफल रही हैं इस प्रकार का आरोप पूर्व सांसद किरीट सोमय्या ने लगाया हैं इस अवसर पर भिवंडी भाजपा अध्यक्ष संतोष शेट्टी, विधायक महेश चौघुले,श्याम अग्रवाल प्रा.डाॅ.सुवर्ण रावल ,विनोद भानुशाली आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।
रिपोर्टर