
भिवंडी शहर परिसर में 07 पेड़ तूफान में गिरे
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jun 03, 2020
- 575 views
भिवंडी।। निंसर्ग चक्रवात तूफान के कारण कल से शहर में रिमझिम बारिश लगी रही। वही पर आज तेज हवा से कुल 07 पेड़ गिर पड़े हैं।किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई हैं.
शहर के कल्याण रोड़ स्थित मार्कंडेश्वर मंदिर परिसर, नारपोली मोतीबाई तालाब,सलाउद्दीन हाई स्कूल, सोहम हास्पिटल, निशान होटल परिसर,शाह आदाम रोड़, दीवान शाह आदि क्षेत्रों में पेड़ गिरे हैं।वही पर कई जगहों पर पेड़ नागरिकों के घरों पर गिरने के कारण नुकसान भी हुआ हैं.मनपा प्रशासन के आपत्कालीन विभाग व अग्निशमन दल के कर्मचारियों ने सतर्कता से गिरे पेड़ों को रास्तों पर से हटा कर पुनः आवागमन शुरू करवाया। वही पर समरु बाग स्थित कल पावर लूम कारखाने का पतरा शेड तूफान में उड़ गया था, किन्तु कारखाना बंद होने के कारण किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई हैं.वही पर अभी भी रिमझिम बारिश हो रही हैं.
रिपोर्टर