राजेंद्र नामदेव मोरे बने स्टेट कोऑर्डिनेटर

भिवंडी ।भिवंडी तालुुका के काल्हेर ग्रामपंचायत क्षेत्र स्थित बंगला नंबर 55 निल शिल्प कोऑपरेटिव सोसाइटी निवासी राजेंद्र नामदेव मोरे जो एक दहाई से मजदूरों व गरीबों को न्याय व अधिकार दिलाने के लिए निस्वार्थ रूप से हरसंभव प्रयासरत हैं। इनकी इसी सराहनीय सेवाओं को ध्यान में रखते हुए मिनिस्ट्री ऑफ लेबर एंड इम्पलायमेंट गवर्नमेंट अॉफ इंडिया द्वारा स्टेट कोऑर्डिनेटर,लेबर एडवाइजरी बोर्ड पद पर नियुक्त किया गया है। उक्त नियुक्ति पत्र विभाग के सचिव एस के सिंह द्वारा दिया गया है। उक्त नियुक्ति के उपलक्ष्य में भिवंडी में राजेंद्र नामदेव मोरे का उनके समर्थकों ने फटाखे फोडकर एक दूसरे को मिठाई खिलाई और खुशी का इज़हार करते हुए पुष्पगुच्छ देकर भव्य स्वागत किया। उक्त अवसर पर सुहेल खान, राजेश भाई, सचिन पाटिल, फूलचंद म्हात्रे, संतोष पाटिल, विलास तरे, बापू पंढारे, निलेश रायकर आदि उपस्थित थे। राजेन्द्र मोरे ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया तथा आश्वस्त किया कि मैं पूर्व से आज तक मजदूरों व गरीबों को न्याय व अधिकार दिलाने के लिए निस्वार्थ भाव से तत्पर हूं इनकी और आप सभी लोगों के आशीर्वाद से आज मुझे स्टेट कोऑर्डिनेटर, एडवाइजरी बोर्ड मिनिस्ट्री ऑफ लेबर एंड इम्पलायमेंट गवर्नमेंट अॉफ इंडिया द्वारा नियुक्त किया गया है मैं विभाग का आभारी हूं तथा पूरी निष्ठा के साथ  अपनी जिम्मेदारी निभाउंगा। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट