
भिवंडी में प्लास्टिक की खरीददारी में लगी भींड
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jun 04, 2020
- 415 views
भिवंडी।। निसर्ग चक्रवात तूफान के कारण भिवंडी में लगातार तीन दिनों से रिमझिम बारिश लगी हुई हैं। किन्तु 4 जून गुरुवार, सुबह अचानक आयी मूसलाधार बारिश के कारण जहां नाला सफाई की पोल खुल गयी हैं वही पर शहर के नीचले भागों में पानी भर गया। इसके साथ ही 3 जून बुधवार, तूफान चलने के कारण अनेक घरों के पतरें उड़ गये थें।
गौरतलब हो कि बरसात पूर्व ही नागरिक पानी से बचने के लिए प्लास्टिक, रेन कोट, छाता की खरीददारी कर लेते थें। किन्तु इस बार वैश्विक महामारी के कारण देश लाॅक डायन था,जिसके कारण दुकानें व प्लास्टिक की गोदामें बंद होने के कारण प्लास्टिक या पानी से बचाव करने वाले अन्य सामग्री की खरीददारी नहीं कर सकें। निसर्ग चक्रवात आने के कारण राज्य सहित भिवंडी में तीन दिनों से बारिश हो रही हैं.जिसके कारण प्लास्टिक की मांग बढ़ गयी हैं।वही पर कुछ दुकानदार प्लास्टिक की बिक्री कर रहे हैं। जिसे खरीददारी करने के लिए नागरिकों की भीड़ देखी जा सकती हैं.वही पर सोसल डिस्टेंसिंग का पालन व मास्क लगाने की पाबंदी नागरिकों व दुकानदारों द्वारा नहीं किया जा रहा हैं।
रिपोर्टर