तीन माह पूर्व बना श्मशान बरसात की भेंट चढ़ा, निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप

भिवंडी।। भिवंडी तालुका के सांगे गांव में बरसात के दौरान श्मशान गृह की छत दीवार सहित ताश के पत्ते की तरह भरभराकर ढह गई। सबसे हैरत की बात यह है कि यह इसी साल 5 लाख रूपए की लागत से मात्र 3 महीने पूर्व सरकारी निधि से ग्रामीणों की सुविधा के लिए इसे बनाया गया था।

ग्रामीणों का आरोप है कि श्मशान के निर्माण में निहायत घटिया दर्जे की सामग्री का इस्तेमाल किया गया था। जिससे उसका आरसीसी ढांचा पहली बरसात भी न झेल सका और गुरुवार की सुबह लगभग 8 बजे बारिश के दौरान भरभरा कर गिर पड़ा। ग्राम वासियों द्वारा इस आशय की शिकायत के बाद भिवंडी पंचायत समिति के गट विकास अधिकारी डा. प्रदीप घोरपड़े ने इस मामले की जांच कराकर संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने सहित श्मशान के पुनर्निर्माण का भरोसा ग्रामीणों को दिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट