खुटहन चौराहा अतिक्रमण के चपेट में

जौनपुर । खुटहन चौराहा व हाईवे रोड पूरी तरह अतिक्रमण की चपेट में मामला जौनपुर जिले के खुटहन थाना क्षेत्र के खुटहन चौराहे का है जहां ठेला खोमचा व डग्गामार वाहनों का स्थल बन चुका है पूर्व थानाध्यक्ष राम मूर्ति यादव व पूर्व क्षेत्राधिकारी शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में बदलापुर रोड पर डग्गामार वाहनों को चौराहे से 400 मीटर दूर करवा दिया गया था तथा ठेला वालों को भी पीछे कर दिया गया था जिससे जाम की नौबत पूरी तरह से समाप्त हो गई थी सब्जी व्यवसाइयों को भी पीछे कर दिया गया था परंतु इस समय स्टैंड  व ठेला वालों ने रोड जाम कर रखा है जिससे आए दिन जाम लगा रहता है जाम के झाम में एंबुलेंस अधिकारियों की गाड़ियां तथा 100 नंबर समय से पास नहीं हो पाती जिससे घायल राहगीर व आम जनता जाम में रहती है इसकी वजह से छोटी-मोटी एक्सीडेंट की घटनाएं होती रहती हैं बाजार वासियों फल व्यवसाइयों तथा पूर्व ब्लाक प्रमुख अशोक यादव के भाई प्रदीप यादव की सहायता से सुभाष चंद्र चौक का निर्माण कराया गया और तिरंगा व लाइट लगवाई गई परंतु पूरी तरह से अतिक्रमणयीय हो गया है अगल-बगल साफ सफाई के अभाव में जलजमाव रहता है जहां पर गंदा पानी एकत्रित है जिससे संक्रामक रोगों का फैलने का भी डर बना हुआ है 15 अगस्त समीप आ रहा है परंतु शासन प्रशासन द्वारा इस पर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है और न ही अतिक्रमण , जलजमाव से निजात ही दिलाई जा रही है जो प्रधानमंत्री स्वच्छता योजना को भी पलीता लगा रहे हैं सोलर लाइट की ब्यवस्था भी नहीं है जिससे अँधेरा रहता है माननीय सांसद महोदय द्वारा चहेतो के घर सोलर लाइट लगाया जा रहा है।परन्तु आज तक स्थानीय चौराहे पर ध्यान नहीं दिया गया बाजार वासी तमाम जलभराव की समस्या से जूझ रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट