एसिड पीड़ितों के संगठन ने वितरण किया खाद्य सामग्री

रिपोर्टर - रिंकू गुप्ता

वाराणसी ।। सेवापुरी क्षेत्र के बिहड़ा गांव में एसिड पीड़िताओ के संगठन रेड ब्रिगेड ट्रस्ट की ओर से कोरोना काल में उत्पन्न् हुए संकट में अनलाक 1 में गरीब परिवारों के बीच अमेरिका की लीन स्टीवर्ट, पत्रकार पूजा अवस्थी, सामाजिक कार्यकर्ता पूजा वर्मा, प्रियंका भारती और राजकुमार गुप्ता के  सहयोग से बिहड़ा गांव में सोमवार को दो दर्जन से अधिक मुसहर परिवारों को राहत सामग्री का वितरण किया गया।

इसमें वैसे लोग शामिल रहे जो भुखमरी की हालत में जी रहे हैं। उन्हें चिन्हित कर राहत सामग्री दी गई। जिसमें प्रत्येक पैकेट मे प्रर्याप्त मात्रा में चावल, आटा, नमक, साबुन, तेल, सर्फ, दाल और बिस्किट शामिल था। राहत सामग्री रेड ब्रिगेड ट्रस्ट के प्रमुख अजय पटेल के नेतृत्व में वितरण किया गया। अजय पटेल ने कहा कि कोरोना महामारी के वैश्विक संकट काल में जहां पूरा देश लाकडाउन की वजह से घर में बैठने को मजबूर है और सबसे ज्यादा दिक्कत में मुसहर परिवार है। वहीं ट्रस्ट द्वारा जरूरतमंदों को राहत सामग्री उपलब्ध कराने हेतु मुहिम चलाई जा रही है। जिसके अंतर्गत सेवापुरी और आसपास के ऐसे लोगों को चिन्हित किया गया है, जो विधवा, अशक्त, वृद्ध, अथवा असहाय रूप से जीवन जी रहे हैं। सामान्य दिनों में भी जिनका जीविका बड़ी मुश्किल से चलता है और लाक डाउन की वजह से उनके घर में राशन और अन्य जरूरी सामग्रियों का घोर अभाव है। कहा कि राहत सामग्री वितरण के इस क्रम में अब तक करीब तीन सौ से अधिक लोगों को राहत सामग्री दी गई है। इस मौके पर ओमप्रकाश, अनन्या, अमन आदि मौजूद थे।



रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट