
एम एम आरडीए का बेस्टेज मैटेरियल घोटाला -अरुण राऊत
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 11, 2018
- 512 views
ठेकेदार हो रहे मालामाल,मनपा प्रशासन उदासीन
भिवंडी| शहर के सड़कों पर हुऐ गढढों को भरने के भिवडी मनपा प्रशासन जहाँ रेबिट खरीदने के लिए खोज रही हैं, वही पर अंजुरफाटा से बागे फिरदोस मस्जिद तक सड़क बना रहे एम एम आरडीए के ठेकेदार सड़क से निकलने वाले बेस्टेज घोटाला कर मालामाल हो रहे है इस प्रकार का आरोप भिवंडी मनपा के नगरसेवक अरुण राऊत ने किया है तथा इस घोटाला की जांच की मांग करते हुए बताया कि एम एम आरडीए के ठेकेदार बेस्टेज को ग्रामीण भागों में बेच रहे है
ज्ञात हो कि भिवंडी मनपा अतंर्गत अंजुरफाटा से बागे फिरदोस मस्जिद तक तीन किमी• लबी सड़क एम एम आरडीए द्वारा सिमेंट कंक्रीट का बनाया जा रहा है जिसका ठेका उल्हासनगर के जय भारत कंट्रक्शन कंपनी को ३१ मई २०१७ को एक करोड ९० लाख डिपाजिट पर ३७ करोड़ ५३ लाख ५० हजार ७२१ रूपये में डेढ़ वर्षों में बनाकर तैयार करने के लिए दिया गया है लेकिन सवा साल बीतने के बाद सड़क निर्माण का कार्य अभी तक एक तिहाई भी नहीं पुरा हुआ है उक्त जानकारी देते हुए नगरसेवक अरूण राऊत ने मनपा आयुक्त मनोहर हिरे को दिए पत्र में बताया है कि पुरानी सड़क को खोदकर ठेकेदार को उसका बेस्टेज जमा करने का था क्योंकि वह मनपा की संपत्ति है लेकिन ठेकेदार ऐसा ना करते हुए सड़क से निकले बेस्टेज को ग्रामीण भागो में बेचकर मालामाल हो रहा है उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि भिवडी शहर के सभी सड़कें इन दिनों बरसात के कारण गढढों में तब्दील हो गई है सड़कों को पहचाने में मुश्किल हो गया है कि सड़क पर गढढे है कि गढढों में सड़क है ऎसी स्थिति में सड़क पर चलना दुश्वार हो गया है इन गढढ़ो को भरने के लिए मनपा प्रशासन रांबिट खोज रही है जबकि ठेकेदार मनपा की संपत्ति सड़क का बेस्टेज बेच रहा है उन्होंने इसे सड़क मैटेरियल घोटाला करार दिया है नगरसेवक अरुण राऊत ने ठेकेदार द्वारा बेस्टेज समान के कीमत की वसूली की मांग मनपा आयुक्त हिरे से की है ।
रिपोर्टर