मुंबई से लौटा कालीचरण गुप्ता निकला करोना पॉजिटिव

 रिपोर्टर - संगीता जायसवाल

चंदौली : गांधीनगर निवासी मुंबई से लौटा कालीचरण गुप्ता निकला कोरोना का पॉजिटिव मरीज नगर के वार्ड नं 5 निर्भयदास में स्थित राजु प्रसाद गुप्ता के यहां है उसकी ससुराल27 मई को ट्रेन से अपने ससुरालियों के साथ लौटा था चकिया,1 सप्ताह चकिया में रहने के बाद गया था गांधीनगर, चंदौलीकां टेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर जिला संयुक्त चिकित्सालय में मेडिकल टीम द्वारा आज राजु प्रसाद गुप्ता के घर के पांच सदस्यों की कराई गई ब्लड सैंपलिंग होम क्वारंटीन के दिए गए सख्त निर्देश।सोशल डिस्टेंसिंग और जागरूकता ही सबसे बड़ा उपाय

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट