
कोरोना वायरस के डर से मरीजों का निजी अस्पतालों द्वारा इलाज से इनकार ऐसे अस्पतालों पर दर्ज हो मामला -- खालिद गुडडू
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jun 10, 2020
- 722 views
भिवंडी।। शहर परिसर में बहुत तेजी से कोरोना वायरस के विषाणु फैल रहा है.जिसे देखते हुए निजी अस्पताल चलाने वाले डाॅक्टरों ने डर से, मरीजों का उपचार करना बंद कर दिया हैं या झूठ बोलकर उन्हें वापस कर दिया जा रहा हैं.जिसके कारण कई मरीजों की मृत्यु हो चुकी हैं.जिसे देखते हुए भिवंडी AIMIM शहर अध्यक्ष खालिद गुडडू ने राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे , भिवंडी मनपा आयुक्त डाॅक्टर प्रवीण आष्टीकर व भिवंडी पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे को निवेदन पत्र देकर ऐसे कृत्य करने वाले अस्पतालों के व्यवस्थापक पर फौजदारी का मामला दर्ज करने की मांग किया हैं।
गौरतलब हो इस वैश्विक महामारी के कारण केन्द्र व राज्य सरकार ने डाॅक्टरों को प्रोत्साहन के लिए 50 लाख रुपये का कवर जीवन बीमा योजना लागू किया हैं. वही पर नागरिकों द्वारा भी इस संकटकाल में डाॅक्टरों की सराहना किया जा रहा हैं.सर्वोच्च न्यायालय, पंत प्रधानमंत्री मोदी व राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सभी प्राइवेट अस्पतालों को निर्देश दिया हैं कि कोरोना सहित अन्य बीमारियों से संक्रमित मरीजों का उपचार करना अनिवार्य हैं.किन्तु भिवंडी में प्राइवेट अस्पताल चलाने वाले डाॅक्टरों ने सर्वोच्च न्यायालय तथा राज्य सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देश का पालन नही कर रहे हैं.इसके साथ ही मरीजों का उपचार में अनदेखा कर वापस कर दिया जा रहा हैं। जिसके कारण शहर में बड़े स्तर पर मृत्यु हो रही हैं।
वही पर आवागमन के सन- साधन बंद होने व शहर का एकमेव अस्पताल स्वं इंदिरा गांधी उप जिला अस्पताल, कोविड -19 अस्पताल में रुपानंतर होने के कारण अन्य बीमारियों से संक्रमित मरीजों की शहर में प्रतिदिन मौत हो रही हैं.जिसे देखते हुए भिवंडी AIMIM अध्यक्ष खालिद गुडडू ने निवेदन पत्र देकर मांग किया हैं इस संकटकाल में ऐसे कृत्य करने वाले अस्पतालों के व्यवस्थापकों पर फौजदारी का मामला दर्ज हो।
रिपोर्टर