
व्यापारियों ने किया मांग मलदहिया से हटा बैरियर्स
- राजेश कुमार शर्मा, उत्तर प्रदेश विशेष संवाददाता
- Jun 10, 2020
- 389 views
रिपोर्टर- संगीता जयसवाल
वाराणसी ll मलदहिया में लोहामंडी मार्केट के व्यापारियों ने एसएसपी से मिलकर लोहामंडी चौराहे (मलदहिया चौराहे और सिंह मेडिकल के बीच वाला चौराहा) पर लगे बैरियर को हटाने की मांग की थी। यहां व्यापार प्रभावित होने की बात भी तब लोहा मंडी के व्यापारियों ने कही थी । आज क्षेत्राधिकारी यातायात अवधेश पांडेय की देखरेख में लोहामंडी चौराहे के उक्त बैरियर को हटाकर यातायात का परीक्षण किया जा रहा है।
सीओ ट्रैफिक ने बताया कि बैरियर को अस्थायी रूप से हटाकर यातायात पर पड़ने वाले दबाव को चेक किया जा रहा है। अगर सब कुछ सामान्य रहा और यातायात सुचारू चलता रहा तो इस बैरियर को स्थायी रूप से हटा दिया जाएगा। आज बैरियर हटाया गया और व्यापारियों में हर्ष व्यक्त हुआ l
रिपोर्टर