ग्राम पंचायत खांडवल - वाशेरे के सरपंच पद पर भाजपा के विलास पाटिल बिनविरोध विजयी

भिवंडी।। तालुका के गोदाम परिक्षेत्र के नाम से पहचान बनाने वाला ग्रुप ग्राम पंचायत खांडवल - वाशेरे के सरपंच पद पर भाजपा के विलास पाटिल ने विजय हासिल किया हैं.वही पर ग्रांव के प्रतिष्ठित नागरिक मोतीराम पाटिल,पुंडलिक पाटिल, नामदेव पाटिल आदि गणमान्यों के उपस्थित में सरपंच पद का कार्यभार संभाला।
     
गौरतलब हो कि खांडवल - वाशेरे जानवल ग्रुप पंचायत के सरपंच पद गत दो माह से रिक्त पड़ा था.भिवंडी तहसीलदार शशिकांत गायकवाड़ के आदेशानुसार पीठासीन अधिकारी के रुप में ग्राम विस्तार अधिकारी श्रीमति रेखा पाते की अध्यक्षता में विशेष सभा का आयोजन किया गया। इस सभा के दरम्यान ग्राम पंचायत सदस्य विकास शेलार ,रोशनी पाटिल, रेश्मा पाटिल ,करिष्मा कशिवले, शेवंती थोरात आदि सदस्यगण उपस्थित थें.सरपंच पद के लिए विलास पाटिल का एकमेव अर्ज निर्धारित समय पर आने तथा विरोध में किसी सदस्य का अर्ज नहीं मिलने के कारण पीठासीन अधिकारी ने विलास पाटिल को विजयी घोषित किया.नवनिर्वाचित सरपंच चुने जाने पर समर्थकों ने पटाखे फोड़कर विलास पाटिल का स्वागत किया. वही पर शुभेच्छा देने के लिए भापपा के पूर्व जिला ग्रामीण अध्यक्ष दयानंद चोरगे,तालुकाध्यक्ष पी.के.म्हात्रे ,पं.स.सदस्य जितेंद्र डाकी ,भाजप पदाधिकारी एकनाथ दलवी, तुकाराम बजागे, आमणे सरपंच संतोष काकडे ,सावद सरपंच ज्ञानदेव म्हात्रे आदि मान्यवर उपस्थित थें। इस अवसर पर नवनिर्वाचित सरपंच विलास पाटिल ने कहा कि तीनों गांवों ने जो मेरे ऊपर विश्वास किया हैं.उस‌पर अडिग रहकर गांव विकास के लिए काम करूंगा ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट